Advertisment

MP में दो दिन बाद बदलेगा मौसम: मावठा की संभावना, 18 जनवरी को ग्वालिर-चंबल में छाएगा कोहरा, इन शहरों में शीतलहर का अलर्ट

मध्यप्रदेश में कड़ाके के ठंड पड़ रही है। भोपाल समेत कई शहरों में दिन में तेज धूप और सुबह-शाम तथा रात में ठंड कंपा रही है। मौसम में दो दिन बाद बदलाव का अनुमान है। यानी 19 जनवरी से नया सिस्टम एक्टिव होगा।

author-image
BP Shrivastava
MP Weather Update (11)

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कड़ाके के ठंड पड़ रही है। भोपाल समेत कई शहरों में दिन में तेज धूप और सुबह-शाम तथा रात में ठंड कंपा रही है। मौसम में दो दिन बाद बदलाव का अनुमान है। यानी 19 जनवरी से नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिससे आसमान में बादल छाएंगे और बारिश (मावठा) होने की संभावना है।
फिलहाल, अगले दो दिन तक ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड के जिलों में कोहरा छाया रहेगा, वहीं 5 शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisment

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन कोई बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं। हालांकि इसके बाद 19 जनवरी से आसमान में बादल छाएंगे और हल्की बारिश या मावठा होने की संभावना है।

रविवार से प्रदेश में दो विक्षोभ एक्टिव होने संभावना जताई जा रही है। जिससे 19 जनवरी की रात और  फिर 21 जनवरी की रात में उत्तर पश्चिम भारत का बड़ा क्षेत्र प्रभावित होगा।

इन जिलों में शीतलहर-कोहरे का अलर्ट

रविवार, 18 जनवरी को ग्वालियर-चंबल, विंध्य और बुंदेलखंड में कोहरा छाया रहेगा। इससे ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले प्रभावित होंगे। वहीं प्रदेश के पांच जिलों में शीतलहर चलने के आसार हैं। इनमें अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और मैहर शामिल हैं।

Advertisment

Weather 1

Weather 4

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
बैतूल27.88.8
भोपाल27.77.4
दतिया25.06.6
धार29.213.0
गुना28.09.5
ग्वालियर26.68.2
नर्मदापुरम27.911.2
इंदौर30.09.0
खंडवा29.59.4
खरगोन30.09.8
पचमढ़ी23.86.6
रायसेन27.47.4
रतलाम29.010.4
श्योपुर26.09.0
शिवपुरी8.0
उज्जैन30.410.0

Weather5

बड़े शहरों में भी कांपी रात

शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में प्रदेश के कई शहरों के तापमान और लुढ़क गए। जिसमें मंदसौर सबसे ठंडा रहा। कटनी के करौंदी में पारा 2.7 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 3.3 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 3.5 डिग्री और प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में 3.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही राजगढ़ में तापमान 4.5 डिग्री, उमरिया में 5.3, मंडला में 5.6, रीवा में 5.8 और मलाजखंड में 6.1 डिग्री दर्ज किया गया। दतिया, रायसेन और नौगांव में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Weather 6

वहीं प्रदेश के बड़े शहर भी ठंड की चपेट में हैं। ग्वालियर में 5.9 डिग्री, भोपाल में 6, इंदौर में 6.2, उज्जैन में 7.5 और जबलपुर में 8.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Advertisment

Weather 7

ये भी पढ़ें: एमपी में ई-अटेंडेंस के खिलाफ लामबंद शिक्षक: अफसरों पर शिक्षकों का वेतन रोकने का आरोप, 18 जनवरी को भोपाल में जंगी प्रदर्शन का ऐलान

कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

इधर शनिवार सुबह कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा।  राजगढ़ में विजिबिलिटी घटकर 50 से 200 मीटर तक रह गई। भोपाल, ग्वालियर, सतना,  दतिया, रीवा और खजुराहो में दृश्यता 1 किलोमीटर रही, जबकि इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नर्मदापुरम, सागर समेत कई शहरों में 1 से 2 किलोमीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई। कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ दिखाई दिया।  दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सबसे ज्यादा असर मालवा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस और सचखंड एक्सप्रेस पर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही पंजाब मेल और जनशताब्दी समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट आ रही हैं।

ये भी पढ़ें:इंदौर के पानी से घबराए शुभमन गिल: साथ लाए 3 लाख की वॉटर प्यूरीफायर मशीन, भागीरथपुरा में मौतों के बाद नॉर्मल पानी नहीं पी रहे भारतीय कप्तान

Advertisment
mp weather update
Advertisment
चैनल से जुड़ें