
Congress MLA Phool Singh Baraiya Controversy Update: भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निशाना साधा।
विधायक बरैया के दलितो से रेप कर तीर्थफल वाले बयान पर मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि समाज में ऐसे जहर घोलने वाले बयान देकर भांडेर के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने सामाजिक विद्वेष फैलाने का काम किया है। कांग्रेस के नेताओं, खासकर वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आ रहे हैं। मैं उम्मीद करूंगा कि राहुल गांधी विधायक से पूछे, सस्पेंड करें, पार्टी से बाहर करें, लगे कि हां उनके मन में बाकी वर्गों के लिए सम्मान है। मैं विधायक के बयान की निंदा करता हूं, उनका अपना उत्तरदायित्व हैं कि, वे इस प्रकार की बातों से बचे।
जाति, समाज में बेटियों को भी बांटोगे क्या- केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियां मेरे लिए देवियां हैं। हम बेटियों को जाति और समाज में बांटकर नहीं देख सकते। मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती का रूप कोई हैं तो बेटियां है। नेता हो या अन्य कोई व्यक्ति हो, किसी भी जाति, समाज की बेटियां, कितना बांटोगे, बेटियों को भी बांटोगे क्या, कभी ऐसी अशोभनीय टिप्पणी नहीं करना चाहिए।
विकृत, कुंठित मानसिकता के हैं बरैया, कांग्रेस की भी यही सोच
एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि विकृत और कुंठित मानसिकता सिर्फ फूल सिंह बरैया की नहीं, बल्कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पूरी कांग्रेस की सोच है। अगर आपत्ति होती, तो बरैया के साथ मंच साझा नहीं किया जाता। शर्म आनी चाहिए कांग्रेस को और विशेषकर सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी को, जो महिला सम्मान की बातें तो करती हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी की अपराधी मानसिकता पर चुप हैं। यह चुप्पी अब मौन नहीं, समर्थन है।
महिला विरोधी बयान के खिलाफ जलाया जाएगा पुतला
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के खिलाफ प्रदेश बीजेपी द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि महिला विरोध बयान के विरोध में भोपाल स्थित बोर्ड ऑफिस चौराहा पर शनिवार, 17 जनवरी 2026 को दोपहर 3:30 बजे विधायक फूल सिंह का पुतला जलाया जाएगा।
खबर अपडेट की जा रही है...
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान: कहा-धर्म ग्रंथों में लिखा, दलित से रेप करो, तीर्थ फल मिलेगा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us