/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/bhopal-teachers-protest-3-2026-01-06-13-35-30.jpg)
Bhopal Teachers Protest: मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से जुड़े चयनित कैंडिडेट्स राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रहे हैं।
मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को शिक्षक वर्ग-2 और वर्ग-3 के चयनित कैंडिडेट्स बड़ी संख्या में भोपाल के चिनार पार्क में एकत्र हुए और पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध जता रहे हैं। ये चयनित कैंडिडेट्स चिनार पार्क से डीपीआई (गौतम नगर) तक पैदल मार्च करेंगे।
शिक्षक पदों की संख्या 25 हजार की जाए
चयनित कैंडिडेट्स का कहना है कि वर्तमान में शिक्षक वर्ग-2 और वर्ग-3 में कुल 13 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है, जबकि जरूरत को देखते हुए यह संख्या कम है। कैंडिडेट्स ने मांग की है कि पदों की संख्या बढ़ाकर कम से कम 25 हजार की जाए, ताकि अधिक चयनित कैंडिडेट्स को नियुक्ति मिल सके।
टीचर्स के हजारों पद खाली, भर्ती में सिर्फ गिने-चुने
कैंडिडेट्स का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी राजपत्र के अनुसार 27 दिसंबर 2024 तक माध्यमिक शिक्षकों के लगभग 99,197 और प्राथमिक शिक्षकों के करीब 1,31,152 पद खाली हैं। फिर भी, वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में माध्यमिक शिक्षकों के केवल 10,800 और प्राथमिक शिक्षकों के 13,089 पदों पर ही नियुक्ति की जा रही है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि असली जरूरत के मुकाबले घोषित पद बहुत कम हैं, जिससे योग्य कैंडिडेट्स को अवसर नहीं मिल रहा है।
देखें, चयनित शिक्षक कैंडिडेट्स के प्रदर्शन की तस्वीरें
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/bhopal-teachers-protest-2026-01-06-13-31-05.jpeg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/t-2-2026-01-06-15-39-28.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/t-4-2026-01-06-15-37-51.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/bhopal-teachers-protest-2026-01-06-13-32-24.jpeg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/bhopal-teachers-protest-2026-01-06-13-32-44.jpeg)
प्रदर्शनकारी कैंडिडेट्स ने बताया कि शिक्षक वर्ग-2 की भर्ती में हर विषय में लगभग 3 हजार पद बढ़ाए जाने की जरुरत है। इसी मांग को लेकर वे चिनार पार्क से लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) तक पैदल मार्च करेंगे और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।
इन कैंडिडेट्स को नियुक्ति का इंतजार
चयनित कैंडिडेट्स का कहना है कि लंबे समय से वे नियुक्ति प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं और यदि पदों में वृद्धि नहीं की गई तो योग्य अभ्यर्थी बाहर रह जाएंगे। उन्होंने सरकार से जल्द सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है।
सभी फोटो -मोहम्मद औसाफ
ये भी पढ़ें: इंदौर में गंदे पानी से 17 मौतें: भागीरथपुरा छावनी में तब्दील, हाईकोर्ट बोला- पीने का पानी ही सुरक्षित नहीं.. ये बेहद गंभीर स्थिति, शहर की छवि को नुकसान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें