Advertisment

Bhopal Power Cut: राजधानी के 15 क्षेत्रों में 26 नवंबर को 6 घंटे तक की बिजली कटौती, दानिशकुंज- कान्हाकुंज में असर

राजधानी भोपाल (Bhopal ) के करीब 15 इलाकों में बुधवार, 26 नवंबर को 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। इनमें दानिशकुंज, बंजारी, कान्हाकुंज, आशीर्वाद कॉलोनी, भैंसाखेड़ी समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power Cut (3)

Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल (Bhopal ) के करीब 15 इलाकों में बुधवार, 26 नवंबर को 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी (विद्युत वितरण कंपनी) मेंटेनेंस का काम करेगी। इसके चलते बिजिली सप्लाई प्रभावित होगी।

Advertisment

इन इलाकों में बिजली कटौती

जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें दानिशकुंज, बंजारी, कान्हाकुंज, आशीर्वाद कॉलोनी, भैंसाखेड़ी समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं।

कपंनी की लोगों से अपील

बिजली कंपनी की लोगों से अपील है कि वे अपने जरूरी काम बिजली कट से पहले निपटा लें, ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें: Smriti Palash Wedding Controversy: पलाश से महिला के चैट पर मचा बवाल..! स्मृति ने उठाया ये कदम... स्क्रीनशॉट VIRAL

Advertisment

 जानें कहां, कब होगी बिजली कटौती

  • सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे: दानिश कुंज-2 और 3, सिद्धी-समृद्धि हाइट्स एवं आसपास के इलाके।

  • सुबह 11 से दोपहर 2.30 बजे: भैंसाखेड़ी, आकाश गार्डन, माधव आश्रम, बैरागढ़ मंडी एवं आसपास।

  • सुबह 10 से शाम 4 बजे: दानिश हिल्स-4 व्यू, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट्स, बंजारी, कान्हाकुंज एवं आसपास।

ये भी पढ़ें:  Bhopal Housing Scheme: मकान खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, बीडीए दे रहा सुनहरा मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

Bhopal Power Cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें