/bansal-news/media/media_files/2026/01/15/bhopal-power-cut-6-2026-01-15-19-17-46.jpg)
Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल के 35 से अधिक क्षेत्रों में शुक्रवार, 16 जनवरी को 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। मेंटेनेंस कार्य के चलते इन इलाकों में बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी के अनुसार, शुक्रवार को जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें टीटी नगर, जवाहर चौक, जानकी नगर, इंद्रा नगर, टैगोर नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। कंपनी का उपभोक्ताओं आग्रह है कि बिजली संबंधित जरूरी काम कटौती से पहले निपटा लें। ताकि परेशानी से बचा जा सके।
जानें, कहां-कब होगी बिजली कटौती
सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक: एमपी एमएलए क्वार्टर, जवाहर चौक, टीटी नगर और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: मनीपुरम, आम्रपाली परिसर, चिनारवुड लैंड, अशोका निर्माण सोसाइटी, जानकी नगर, आशाराम चौराहा, गांधीनगर, अर्जुन वार्ड, प्रताप वार्ड, धाकड़ चौराहा एवं आसपास।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पूर्वांचल फेस-1, ऋषिपुरम फेस-2, वैभव विहार, कौशल्या नगर, दीप नगर, सुरभि मोहनी, अजय हाइट्स, राजीव पैलेस एवं आसपास के इलाके।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया एवं आसपास।
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक टैगोर नगर, इंद्रा नगर, दीप मोहिनी, गोपाल नगर, छत्रपति केंद्र, जनसहयोग कॉलोनी, सुख सागर फेस-3 एवं आसपास के इलाके।
दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आशीर्वाद कॉलोनी, बंजारी बस्ती, अकबरपुर एवं आसपास के इलाके।
ये भी पढ़ें: भोपाल में कर्मचारियों का प्रदर्शन: ई-अटेंडेंस पर रोक और OPS की मांग को लेकर विरोध, 16 जनवरी को मंत्रालय का घेराव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us