/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/powe-2026-01-14-19-44-43.png)
Bhopal Power cut 14 January 2026:राजधानी भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में गुरुवार को बिजली कटौती की जाएगी। शहर की विभिन्न कॉलोनियों में गुरुवार को विभागीय रखरखाव के चालते बिजली रहेगी गुल। कई क्षेत्रों में 6 घंटे तक रहेगी बिजली सप्लाई बाधित। मध्यप्रदेश बिजली वितरण कंपनी ने द्वारा जारी किया शेड्यूल।
यह भी देखें: बलौदाबाजार में धान खरीदी में बड़ी कार्रवाई: प्रभारी पर FIR, 124 क्विंटल धान की कमी उजागर
समय: 11:00 बजे से 16:00 बजे तक
क्षेत्र: स्वराज प्रेस, 74 बंगला एवं आसपास का क्षेत्र
समय: 10:00 बजे से 16:00 बजे तक
क्षेत्र: TATA टेलीसर्विसेज (टॉवर), बरखेड़ी कला, विवेकानंद कॉलेज, शारदा विद्या मंदिर
समय: 10:00 बजे से 14:00 बजे तक
क्षेत्र: जय कृष्णा एजुकेशन सोसाइटी, धर्म कांटा, मालीखेड़ी, शबरी नगर, पिपलिया बाजार खा, विजय नगर, पटेल नगर, शुक्ला फार्म हाउस, विजय मार्केट, बिहारी बस्ती सहित आसपास के इलाके
समय: 10:00 बजे से 16:00 बजे तक
क्षेत्र: हेमू कालानी, स्काई ड्रीम, बसंत विहार, प्रियदर्शनी प्लाजा, रोहित नगर, रघुनाथ नगर, कंफर्ट एन्क्लेव, फॉर्च्यून सिग्नेचर, साईं आर्केड, श्रीराम हाइट्स, स्टार एवेन्यू, शुभालय कॉलोनी
समय: 10:00 बजे से 16:00 बजे तक
क्षेत्र: भेसाखेड़ी, आकाश गार्डन, माधव आश्रम, विसर्जन घाट, मंडी, बैरागढ़ एवं ओ एंड एम क्षेत्र
विभागीय कार्य के चलते कटौती
बिजली विभाग ने बताया कि यह कटौती आवश्यक रखरखाव और तकनीकी कार्यों के चलते की जा रही है। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे असुविधा से बचने के लिए पहले से आवश्यक तैयारी कर लें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us