/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/makar-sankranti-10-2026-01-14-17-54-15.jpg)
/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/makar-sankranti-1-2026-01-14-17-16-08.jpg)
आज देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी बीच भोपाल में भी भोजपाल महोत्सव मेला समिति के द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जंबूरी मैदान में भोजपाल पतंग महोत्सव आयोजित किया गया.
/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/makar-sankranti-2-2026-01-14-17-18-28.jpg)
पतंग महोत्सव के दौरान आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर गया. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने पतंग उत्सव का जमकर मजा उठाया. यहां सभी को मुफ्त पतंग भी बांटी गई.
/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/makar-sankranti-3-2026-01-14-17-20-42.jpg)
भोजपाल पतंग महोत्सव के दौरान भोपाल के पूर्व महापौर व लोकसभा सांसद आलोक शर्मा भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने बच्चों को पतंगें भी बांटी. सभी बच्चों में पतंगबाजी को लेकर खास उत्साह दिखाई दिया.
/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/makar-sankranti-4-2026-01-14-17-23-10.jpg)
भोजपाल पतंग महोत्सव में आए लोगों को लोकसभा सांसद व अन्य नेताओं ने खिचड़ी और तिल के लड्डू भी बांटे. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू और खिचड़ी का विशेष महत्व होता है.
/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/makar-sankranti-5-2026-01-14-17-27-05.jpg)
मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस पतंग महोत्सव में महिलाओं ने भी पतंगबाजी का जमकर मजा उठाया. इस उत्सव में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और आकाश में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगों के नजारे का आनंद लिया.
/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/makar-sankranti-6-2026-01-14-17-29-02.jpg)
भोजपाल पतंग महोत्सव के दौरान बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची अपने हाथों से पतंग उड़ाने की कोशिश कर रही है. हर पतंग की उड़ान में उल्लास और खुशी झलक रही थी.
/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/makar-sankranti-7-2026-01-14-17-31-42.jpg)
पतंग महोत्सव में बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने भी पतंगबाजी का खूब आनंद उठाया. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे ये बच्चा अपने हाथों में फिरकी लिए हुए है और वहीं दूसरी तरफ उसके माता-पिता पतंग को ऊपर की तरफ उड़ा रहे हैं.
/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/makar-sankranti-8-2026-01-14-17-34-12.jpg)
बच्चों, युवाओं और परिवारों ने मिलकर आकाश में पतंगें उड़ाई. छोटे बच्चे पहली बार पतंग उड़ाते नजर आए, वहीं युवा पूरी उत्सुकता और रणनीति के साथ एक-दूसरे की पतंग काटने में लगे हुए थे. खासतौर पर महिलाओं ने पतंगबाजी का जमकर मजा उठाया.
/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/makar-sankranti-bhopal-2026-01-14-18-08-04.jpg)
आज मकर संक्रांति के दिन भोजपाल पतंग महोत्सव में आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से गुलजार हो गया. पतंगबाजी में लोगों ने कई तरह की पतंगे उड़ाईं, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us