Advertisment

आधार, वोटर ID जन्म तारीख का पक्का सबूत नहीं: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कही बड़ी बात, याचिकाकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर बहाल

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि आधार कार्ड और वोटर आईडी को जन्म तारीख का प्रमाण नहीं माना जा सकता है।

author-image
Rahul Garhwal
Aadhaar card Voter ID not proof of date of birth MP High Court Comment hindi news

Aadhaar Card Voter ID Not Proof of Date of Birth: 'आधार कार्ड और वोटर आईडी को जन्म तारीख का प्रमाण नहीं माना जा सकता।'... ये महत्वपूर्ण बात मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान कही। MP हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में धार जिले के एडिशनल कलेक्टर के आदेश को चुनौती देते हुए एक रिट पिटीशन दायर की थी। एडिशनल कलेक्टर ने हीरालाल बाई की उस याचिका को मंजूरी दी थी, जिसमें उनके रिटायरमेंट को चुनौती दी थी। कोर्ट ने कहा कि कर्मचारी सर्विस रिकॉर्ड में दर्ज डेट ऑफ बर्थ ही मान्य है।

Advertisment

आंगनवाड़ी सहायिका बहाल

हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने हीरालाल बाई को आंगनवाड़ी सहायक के पद पर फिर से बहाल कर दिया और पिटीशनर को नौकरी से हटा दिया, क्योंकि आंगनवाड़ी सहायक का सिर्फ एक ही पद मंजूर था।

2018 में जारी हुआ था अपॉइंटमेंट ऑर्डर

याचिकाकर्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी पॉलिसी गाइडलाइन के मुताबिक सिलेक्शन प्रोसेस के बाद उन्हें आंगनवाड़ी सहायक के पद पर नियुक्त किया गया था। उन्हें जून 2018 में अपॉइंटमेंट ऑर्डर मिला था।

mp hc indore bench
MP हाईकोर्ट, इंदौर बेंच

62 साल की उम्र में रिटायर हुईं याचिकाकर्ता

हाईकोर्ट को बताया गया कि हीरालाल बाई पहले भी आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर काम कर रही थीं। ऑफिस सर्विस रिकॉर्ड के अनुसार वे 62 साल की उम्र में रिटायर हो गई थीं। रिटायरमेंट के इस आदेश पर हीरालाल बाई ने कभी सवाल नहीं उठाया, न ही उसे चुनौती नहीं दी। पद खाली होने के बाद, सक्षम अधिकारी ने एक विज्ञापन निकाला और सिलेक्शन प्रोसेस पूरा की।

Advertisment

रिटायरमेंट के 2 साल बाद की अपील

रिटायरमेंट के करीब 2 साल बाद हीरालाल बाई ने अपील की और दावा किया कि उनकी जन्म तारीख गलत दर्ज की गई थी और उनका जन्म 5 मार्च 1955 को नहीं, बल्कि उनके आधार कार्ड और वोटर ID कार्ड के आधार पर 1 जनवरी, 1964 को हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें:मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस को चैलेंज, सीएम मोहन यादव की चेतावनी- अब बात निकाली तो दूर तलक जाएगी

रिटायरमेंट ऑर्डर रद्द

याचिकाकर्ता हीरालाल बाई के वकील ने कहा कि एक बार अपील अथॉरिटी ने उनके रिटायरमेंट ऑर्डर को रद्द कर दिया, तो डिपार्टमेंट उसे मानने के लिए मजबूर था, क्योंकि आंगनवाड़ी सहायक के लिए केवल एक ही पोस्ट थी। हाईकोर्ट ने कहा कि हीरालाल बाई अपने ऑफिशियल सर्विस रिकॉर्ड में दर्ज जन्म तिथि के आधार पर 5 मार्च 2017 को रिटायर हो गई थीं।

Advertisment

कर्मचारी सर्विस रिकॉर्ड में दर्ज जन्म तारीख ही मान्य

हाईकोर्ट इंदौर बेंच ने दोहराया कि जो कर्मचारी सर्विस रिकॉर्ड में दर्ज जन्मतिथि को स्वीकार करता है और उसे फाइनल होने देता है, उसे रिटायरमेंट के बाद उसे चैलेंज करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने दोहराया कि सर्विस मामलों में, ऑफिशियल सर्विस रिकॉर्ड में दर्ज जन्म तारीख को सही माना जाता है और ये सर्विस की अवधि, सीनियरिटी और रिटायरमेंट तय करने का आधार बनी रहती है। इसलिए ऐसी एंट्री को जल्द से जल्द चुनौती दी जानी चाहिए और इसके साथ इंपीचेबल सबूत होने चाहिए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर:एमपी में शिक्षकों को चौथा क्रमोन्नति वेतनमान: 1 जुलाई 2023 से प्रभावी, छह हजार तक बढ़ेगी सैलरी, अप्रैल 2026 से मिलने की उम्मीद

याचिकाकर्ता को नहीं मिला सुनवाई का मौका

हाईकोर्ट ने आगे कहा कि याचिकाकर्ता को उसकी सर्विस खत्म करने का ऑर्डर पास करने से पहले कभी सुनवाई का मौका नहीं दिया गया। हाईकोर्ट बेंच ने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी एडमिनिस्ट्रेटिव या क्वासी-ज्यूडिशियल ऑर्डर जिसके सिविल नतीजे हों, उसे नैचुरल जस्टिस के प्रिंसिपल्स, खासकर ऑडी अल्टरम पार्टम के सिद्धांत का पालन करना चाहिए। इसलिए बेंच ने माना कि अपील अथॉरिटी का ऑर्डर अमान्य था और पिटीशनर की सर्विस खत्म करने का ऑर्डर टिकने लायक नहीं था। हाईकोर्ट बेंच ने इंपीच किए गए ऑर्डर रद्द कर दिए और रेस्पोंडेंट्स को पिटीशनर को पोस्ट पर वापस लाने का आदेश दिया।

Advertisment
Aadhaar card Voter ID not proof of date of birth Aadhaar card is not proof of date of birth Voter ID is not proof of date of birth MP High Court Comment On Aadhaar card MP High Court Comment On Voter ID
Advertisment
चैनल से जुड़ें