Advertisment

भोपाल में नर्स ने किया सुसाइड: चार साल से थी लिव-इन में, पार्टनर ने किया था शादी से इनकार, हॉस्पिटल में छोड़ कर भागा

भोपाल में एक नर्स ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर सुसाइड कर लिया। परिजनों का आरोप है कि लिव-इन पार्टनर के शादी से इनकार के बाद वह तनाव में थी।

author-image
Wasif Khan
bhopal

Bhopal Nurse Suicide: राजधानी भोपाल में एक निजी अस्पताल की नर्स ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर सुसाइड कर लिया। गुरुवार (25 दिसंबर) सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका जेके हॉस्पिटल में पदस्थ थी और पिछले चार साल से एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। परिजनों का आरोप है कि युवक के शादी से इनकार करने के बाद वह लंबे समय से मानसिक तनाव में थी।

Advertisment

लिव-इन पार्टनर ने कराया भर्ती, खुद को बताया भाई

पुलिस के मुताबिक, बुधवार (24 दिसंबर) रात युवती ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज ले लिया था। बेहोशी की हालत में उसका लिव-इन पार्टनर उसे जेके हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी के मुताबिक, युवक ने खुद को युवती का मुंहबोला भाई बताकर अस्पताल में भर्ती कराया और इसके बाद वहां से चला गया। कुछ समय बाद इलाज के दौरान गुरुवार सुबह युवती की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- बीईओ और सीएसी को जेल: गुना कोर्ट ने BEO और CAC को सुनाई जेल की सजा, निरीक्षण की आड़ में सहायक शिक्षक पर बनाते थे वसूली का दबाव

Advertisment

किराए के कमरे में रहती थी नर्स

मृतका की पहचान मेघा यादव (30) पिता मयाराम यादव के रूप में हुई है। वह जेके हॉस्पिटल के पास किराए के कमरे में रह रही थी। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने युवती के कमरे की तलाशी ली, जहां से कुछ मेडिकल सामग्री जब्त की गई है।

ये भी पढ़ें- नई गाड़ियों पर टैक्स में छूट: ग्वालियर व्यापार मेला में रोड टैक्स पर 50% छूट का आदेश जल्द, CM मोहन यादव करेंगे ऐलान

सुसाइड से पहले भांजे से की थी बात

परिजनों ने बताया कि सुसाइड से कुछ समय पहले मेघा ने अपने भांजे से फोन पर बातचीत की थी। उस दौरान वह सामान्य लग रही थी। इसके बाद रात में उसी युवक ने मेघा के मोबाइल से परिजनों को कॉल कर अस्पताल में भर्ती कराने की जानकारी दी। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो मेघा भर्ती मिली, लेकिन युवक वहां मौजूद नहीं था। उसका मोबाइल फोन भी स्विच्ड ऑफ आ रहा था।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP में डॉक्टरों का सार्थक ऐप फर्जीवाड़ा: 500 KM दूर से लगाई फर्जी अटेंडेंस, 13 की कटी सैलरी, 1 डॉक्टर की हाजिरी में दिखे अलग-अलग चेहरे

मेघा के छोटे भाई राजा यादव ने बताया कि रूपेश साहू नाम का युवक उसकी बहन का प्रेमी था। दोनों करीब चार साल से साथ रह रहे थे और परिवार को इस रिश्ते की जानकारी थी। शादी को लेकर भी सहमति बन चुकी थी। करीब छह महीने पहले युवक ने शादी को लेकर परिवार से बात की थी, लेकिन बीते चार महीनों से वह इससे मुकरने लगा। पिछले एक महीने से बातचीत भी कम हो गई थी, जिससे मेघा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- भोपाल के निशातपुरा में दरिंदगी: सुई-धागा मांगने के बहाने घर में घुसा पड़ोसी, महिला के साथ किया रेप, भांजे को देख भागा आरोपी

Advertisment
bhopal news Bhopal Crime News Bhopal Nurse Suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें