Advertisment

भोपाल में डिप्टी CAG ऑफिस शुरू: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों के काम-काज में होगी सुविधा

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Deputy CAG Office Started

Bhopal Deputy CAG Office Opened: दिल्ली सीएजी (Controller Accountant General) ऑफिस के वर्कलोड को कम करने और राज्यों के काम-काज को सुविधाजनक बनने के लिए भोपाल में डिप्टी सीएजी (भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक) कार्यालय ( मध्य क्षेत्र)  शुरू किया गया है। इस ऑफिस की प्रमुख डिप्टी सीएजी रीमा प्रकाश हैं।

Advertisment
Depty CAG
भोपाल में डिप्टी Controller Accountant General कार्यालय के उद्घाटन मौके पर डिप्टी सीएजी रीमा प्रकाश और एजी सिद्धार्थ बोंडाडे।

एजी रीमा प्रकाश प्रमुख अधिकारी

नए साल 2026 में डिप्टी सीएजी (Controller Accountant General) कार्यालय का उद्घाटन 1 जनवरी को भोपाल स्थित पीएजी (प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल) ऑडिट कार्यालय (53 अरेरा हिल्स) में डिप्टी सीएजी रीमा प्रकाश ने किया। इस मौके पर एमपी सरकार की वित्तीय सलाहकार प्रिया पारीख,  महालेखाकार (अकाउंट) एजीएमपी ग्वालियर सिद्धार्थ बोंडाडे, सुनील शर्मा, केविन टी. सकारिया, परीक्षित, सुरेश कुमार, आरएन गोथियल (उपमहालेखाकार),  विशाल शुक्ला और बी.एन. तिवारी (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी), आनंद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, संजीव भूषण, उमेश रागी और संजय सक्सैना उपस्थित थे।

AGMP
भोपाल में डिप्टी Controller Accountant General कार्यालय के उद्घाटन मौके पर डिप्टी सीएजी रीमा प्रकाश और सिद्धार्थ बोंडाडे के साथ अन्य अधिकारी।
Advertisment

ये भी पढ़ें: AGMP में थोकबंद तबादले: 100 से ज्यादा कर्मचारियों के ट्रांसफर... कई के कैंसिल, 15 कर्मी कोर्ट पहुंचे

देशभर में शुरू हो रहे डिप्टी CAG ऑफिस

जानकारी के अनुसार, दिल्ली सीएजी कार्यालय के काम के वर्कलोड को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया था। जिसके अनुसार देशभर में डिप्टी सीएजी ऑफिस शुरू किए जा रहे हैं। यह कार्यालय चार-चार राज्यों के कामकाज को संभालेंगे। 

भोपाल में शुरू हुआ डिप्टी सीएजी ऑफिस से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की ऑडिट और अकाउंट संबंधी रिपोर्ट का निस्पादन करेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: एजी प्रमुखों के ट्रांसफर: पीएजी विशाल बंसल को ग्वालियर से दिल्ली भेजा, सिद्धार्थ को ऑडिट की जिम्मेदारी, अतूर्वा सिन्हा केरल से आएंगी

Bhopal Deputy CAG Office Opened Deputy CAG Office Opened Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें