Advertisment

एजी प्रमुखों के ट्रांसफर: पीएजी विशाल बंसल को ग्वालियर से दिल्ली भेजा, सिद्धार्थ को ऑडिट की जिम्मेदारी, अतूर्वा सिन्हा केरल से आएंगी

इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस (IA &AS) में मध्यप्रदेश (AGMP) समेत कई स्टेट के एजी प्रमुखों के ट्रांसफर कर दिए गए। इसी क्रम में एजीएमपी ग्वालियर के पीएजी (ऑडिट) विशाल बंसल को सीएजी दिल्ली भेजा गया है।

author-image
BP Shrivastava
Accountant General Heads Transfers

Accountant General Heads Transfers: इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस (IA &AS) में मध्यप्रदेश (AGMP) समेत कई स्टेट के एजी प्रमुखों के ट्रांसफर कर दिए गए। इसी क्रम में एजीएमपी ग्वालियर के पीएजी (ऑडिट) विशाल बंसल को सीएजी दिल्ली और इनकी जगह महालेखाकार (अकाउंट) एमपी (ग्वालियर) सिद्धार्थ बोंडाडे को एकाउंटेंट जनरल (ऑडिट) ग्वालियर में भेजा गया है। वहीं केरल की महालेखाकार (A&E) अतूर्वा सिन्हा को एजीएमपी ग्वालियर भेजा गया है। वे सिद्धार्थ बोनडाडे की जगह पदभार संभालेंगी।  

Advertisment

ट्रांसफर ऑर्डर...

AGMP Transfer

 पीएजी कुछ आदेशों को लेकर चर्चा में रहे

पीएजी (ऑडिट) विशाल बंसल करीब ग्वालियर में अपने एक साल से ज्यादा समय के कार्यकाल में कुछ आदेशों को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने अवकाश के दिनों में भी अधिकारी-कर्मचारियों को ऑफिस आने का ऑर्डर निकाला था। जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ गया था। 
इसके अलावा एक महीने पहले करीब डेढ़ सौ अधिकारियों के भोपाल और अन्य सेक्शनों में ट्रांसफर कर दिए थे। जिससे अधिकारी सकते में आ गए थे। इसी दौरान 14 अधिकारी अपने ट्रांसफर को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट पहुंच गए थे। इसकी खबर दिल्ली मुख्यालय तक पहुंच गई थी। मामले में 18 दिसंबर को कोर्ट से कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई। याना कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए। 

एजी सिद्धार्थ पहले भी ऑडिट में रह चुके

सिद्धार्थ बोंडाडे एजीएपी (अकाउंट) ग्वालियर में महालेखार थे। अब उनका तबादला ग्वालियर में ही ऑडिट ऑफिस में किया गया है। अकाउंटेंट जनरल सिद्धार्थ बोंडाडे इससे पहले भी ऑडिट में उप महालेखाकार (प्रशासन) रह चुके हैं। सिद्धार्थ की कार्यशैली से सभी को साथ लेकर चलने की है। इसलिए उनके ऑडिट में पहुंचने से अधिकारी-कर्मचारी काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल 26वां मेट्रो शहर: मोदी ने कहा- एमपी में डबल इंजन सरकार बनने के बाद विकास की गति भी डबल, आम लोग 21 दिसंबर से करेंगे यात्रा

Advertisment

एजी (A&E) अतूर्वा सिन्हा केरल से ग्वालियर आएंगी

अकाउंटेंट जनरल अतूर्वा सिन्हा इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस (IA &AS) बेच 2002 की अधिकारी हैं। उनका तबादला केरल (तिरुवनंतपुरम) से एजीएमपी (अकाउंट) ग्वालियर हुआ है। इनकी जगह केरल में एजी (ऑडिट-।।) विष्णुकांत पीबी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर AG ऑफिस में थोकबंद तबादले: 100 से ज्यादा कर्मचारियों के ट्रांसफर... कई के कैंसिल, 15 कर्मी कोर्ट पहुंचे

Accountant General Heads Transfers AGMP Transfers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें