Advertisment

भोपाल कॉलेज छात्रा की हत्या: चार दिन पहले छत से गिरी थी छात्रा ! अस्पताल में छोड़ भागे आरोपी, सामने आई तुषार की तस्वीरें

Bhopal College Student Murder Case Update: भोपाल की कॉलेज छात्रा प्रिया की मौत के मामले में चूना भट्टी थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी तुषार की तस्वीरें सामने आई है।

Sunny Malviya & sanjay warude
tushar kapil photo bhopal student murder case

Bhopal College Student Murder Case Update: भोपाल की कॉलेज छात्रा प्रिया की मौत के मामले में चूना भट्टी थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी तुषार की तस्वीरें सामने आई है।

Advertisment
accused tushar kapil photo bhopal priya murder case
आरोपी तुषार कपिल

चूना भट्टी थाना पुलिस ने तुषार उर्फ कपिल को आरोपी बनाया है। पुलिस की एक विशेष टीम खंडवा में आरोपी की तलाश कर रही है। एक टीम प्रिया के मोबाइल और घटना स्थल सहित जेपी अस्पताल के मुख्य मार्ग के आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रहे है। कॉल डिटेल्स, चैट और लोकेशन हिस्ट्री की जांच की जा रही है।

कॉलेज जाने निकली और दोस्त के घर पहुंचीं

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चार दिन पहले छात्रा प्रिया कॉलेज जाने का कहकर घर से निकली थीं, लेकिन वह अपने दोस्त तुषार के घर पहुंच गई थी। तुषार पारिका सोसाइटी के स्टे होम में केयर टेकर का काम करता था।

bhopal student murder case accused tushar kapil photo

tushar kapil photo student priya murder bhopal

प्रिया को जेपी अस्पताल लेकर पहुंचा था तुषार

प्रिया पारिका सोसाइटी की छत से गिरकर घायल हो गई थी। तुषार प्रिया को घायल अवस्था में जेपी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां मौत के बाद तुषार शव अस्पताल में छोड़कर भाग गया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें:भोपाल में कॉलेज छात्रा की मौत: जेपी अस्पताल में शव छोड़ भागा युवक, एक साल से कर रहा था परेशान, परिजन ने हत्या का आरोप लगाया

तीन दिन पहले मानी थी सामान्य घटना

प्रारंभिक जांच में दो दिन पहले चूना भट्टी पुलिस ने छत से गिरने की घटना को सामान्य मानकर मर्ग कायम किया था। हालांकि, परिजन ने दावा किया था कि बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसे धक्का दिया गया है या मजबूर किया गया है।

bhopal priya murder case aaropi tushar kapil ki photo

bhopal me chat se giri chatra aaropi tushar kapil photo

एक साल से परेशान कर रहा था तुषार

दूसरा पक्ष यह भी सामने आया था कि घटना से ठीक पहले छात्रा का तुषार से विवाद हुआ था। लंबे समय से तुषार छात्रा के संपर्क में था। परिजन का आरोप है कि एक साल से तुषार उसे परेशान कर रहा था। परिजन का दावा है कि छात्रा ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसे धक्का दिया गया है या मजबूर किया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: भोपाल कॉलेज छात्रा की संदिग्ध मौत पर बवाल: परिजन ने शव रख किया चक्काजाम, आश्वासन के बाद खुलवाया

Bhopal College Student Murder Case Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें