/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/tushar-kapil-photo-bhopal-student-murder-case-2026-01-10-18-49-14.jpg)
Bhopal College Student Murder Case Update: भोपाल की कॉलेज छात्रा प्रिया की मौत के मामले में चूना भट्टी थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी तुषार की तस्वीरें सामने आई है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/accused-tushar-kapil-photo-bhopal-priya-murder-case-2026-01-10-19-01-50.jpg)
चूना भट्टी थाना पुलिस ने तुषार उर्फ कपिल को आरोपी बनाया है। पुलिस की एक विशेष टीम खंडवा में आरोपी की तलाश कर रही है। एक टीम प्रिया के मोबाइल और घटना स्थल सहित जेपी अस्पताल के मुख्य मार्ग के आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रहे है। कॉल डिटेल्स, चैट और लोकेशन हिस्ट्री की जांच की जा रही है।
कॉलेज जाने निकली और दोस्त के घर पहुंचीं
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चार दिन पहले छात्रा प्रिया कॉलेज जाने का कहकर घर से निकली थीं, लेकिन वह अपने दोस्त तुषार के घर पहुंच गई थी। तुषार पारिका सोसाइटी के स्टे होम में केयर टेकर का काम करता था।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/bhopal-student-murder-case-accused-tushar-kapil-photo-2026-01-10-18-50-31.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/tushar-kapil-photo-student-priya-murder-bhopal-2026-01-10-19-05-47.jpg)
प्रिया को जेपी अस्पताल लेकर पहुंचा था तुषार
प्रिया पारिका सोसाइटी की छत से गिरकर घायल हो गई थी। तुषार प्रिया को घायल अवस्था में जेपी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां मौत के बाद तुषार शव अस्पताल में छोड़कर भाग गया था।
तीन दिन पहले मानी थी सामान्य घटना
प्रारंभिक जांच में दो दिन पहले चूना भट्टी पुलिस ने छत से गिरने की घटना को सामान्य मानकर मर्ग कायम किया था। हालांकि, परिजन ने दावा किया था कि बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसे धक्का दिया गया है या मजबूर किया गया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/bhopal-priya-murder-case-aaropi-tushar-kapil-ki-photo-2026-01-10-18-51-31.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/bhopal-me-chat-se-giri-chatra-aaropi-tushar-kapil-photo-2026-01-10-18-58-46.jpg)
एक साल से परेशान कर रहा था तुषार
दूसरा पक्ष यह भी सामने आया था कि घटना से ठीक पहले छात्रा का तुषार से विवाद हुआ था। लंबे समय से तुषार छात्रा के संपर्क में था। परिजन का आरोप है कि एक साल से तुषार उसे परेशान कर रहा था। परिजन का दावा है कि छात्रा ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसे धक्का दिया गया है या मजबूर किया गया है।
ये भी पढ़ें: भोपाल कॉलेज छात्रा की संदिग्ध मौत पर बवाल: परिजन ने शव रख किया चक्काजाम, आश्वासन के बाद खुलवाया
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें