/bansal-news/media/media_files/2026/01/07/bhopal-college-student-death-case-2026-01-07-20-29-21.jpg)
Bhopal College Student Death Case: भोपाल के चुना भट्टी थाना इलाके में एक 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा की संदिगध मौत का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा की पहचान प्रिया के रूप में हुई है, जिसे आखिरी बार तुषार नाम के युवक के साथ देखा गया था। बताया जा रहा है कि तुषार ही घायल अवस्था में प्रिया को इलाज के लिए जेपी अस्प्ताल लेकर पहुंचा था। हालांकि, छात्रा की स्थिति नाजुक देखते हुए जैसे ही अस्पताल प्रबंधन ने प्रोसेस शुरू की, संदेही युवक तुषार मौके से फरार हो गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर चुना भट्टी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
महज दुर्घटना थी तो शव छोड़ क्यों भागा युवक ?
मृतका प्रिया के चेहरे, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। ये घाव पुलिस की शुरुआती थ्योरी यानी हादसे पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं। परिजन का दावा है कि अगर यह महज एक दुर्घटना थी, तो युवक उसे अस्पताल में लावारिस छोड़कर क्यों भागा? परिजन का यह भी आरोप है कि एकसाल से प्रताड़ित कर रहा था।
हत्या कर हादसे का रूप देने की कोशिश की
परिजन का कहना है कि प्रिया सुबह 10 बजे कॉलेज के लिए घर से निकली थी और शाम को उसकी मौत की खबर आई। परिजन ने सीधे तौर पर तुषार को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। परिजन का आरोप है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद तुषार ने उसकी हत्या की और हादसे का रूप देने की कोशिश की।
तुषार के मिलने पर ही जुड़ सकेंगी घटना की कड़ियां
चुना भट्टी पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। इस पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सटीक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस टीम संदेही तुषार की तलाश में जुटी है। उसके मिलने पर ही घटना की कड़िया जुड़ सकेंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें