/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/bjp-parshad-fake-caste-certificate-2026-01-04-16-36-53.jpg)
BJP Parshad Fake Caste Certificate: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी पार्षद के फर्जी जाति प्रमाण पत्र (Fake caste certificate) का मामला सामने आया है। मामले में SDM ने पार्षद ब्रजुला सचान को नोटिस जारी कर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
23 को SDM कार्यालय में उपस्थित होने के आदेश
मामले में टीटी नगर SDM ने वार्ड 31 की पार्षद को नोटिस जारी किया है। जाति प्रमाण पत्र के संबंध में 23 जनवरी को कार्यालय में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। उपस्थित नहीं होने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
पार्षद को भेजा गया नोटिस
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/parshad-bhopal-2026-01-04-17-15-06.jpg)
ये भी पढ़ें: आरिफ मसूद चुनाव याचिका: कांग्रेस विधायक की जीत को चुनौती देने वाली याचिका पर अब होगी सुनवाई
पहले भी दो बार नोटिस जारी
बता दें कि कोलार निवासी शैलेश सेन ने पार्षद ब्रजुला सजान के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती दी है। शैलेश सेन ने वार्ड 31 से पार्षद का चुनाव लड़ा था। आरोप है कि संदिग्ध जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर ब्रजुला ने चुनाव जीता है। इससे पहले भी दो बार नोटिस जारी हो चुके हैं।
टीटी नगर SDM अर्चना शर्मा ने नोटिस जारी होने की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में अंबेडकर पोस्टर विवाद: एडवोकेट अनिल मिश्रा और 3 साथियों को कोर्ट से झटका, अब जमानत पर 5 जनवरी को सुनवाई
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें