Advertisment

भोपाल गौमांस कांड पर बवाल: बजरंगियों ने घेरा महापौर का बंगला, नेम प्लेट पर पोती कालिख, तोड़फोड़ की

Bhopal Beef Scandal Case update: भोपाल गौमांस कांड को लेकर बड़ा बवाल मच गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भोपाल स्थित महापौर मालती राय के बंगले का घेराव किया।

author-image
sanjay warude
Bhopal Beef Scandal Case

Bhopal Beef Scandal Case update: भोपाल गौमांस कांड को लेकर बड़ा बवाल मच गया।

Advertisment

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भोपाल स्थित महापौर मालती राय के बंगले का घेराव किया। मौजूद बजरंगियों ने महापौर की नेम प्लेट पर कालित पोत दी, जबकि अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टर फाड़ दिए। भारी हंगामे के बीच तोड़फोड़ भी की गई। महापौर के बंगले के बाहर प्रदर्शन जारी है।  

गोकशी रोकने में विफल रहा प्रशासन

बजरंग दल के नेताओं का आरोप है कि शहर क स्लॉटर हाउस में अवैध रूप से गोकशी की जा रही है। संगठन का दावा है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम और स्थानीय प्रशासन इस पर प्रभावी रोक लगाने में विफल रहा है। कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि गोकशी के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। शहर के बूचड़खानों की निगरानी बढ़ाई जाए।

पुलिस बल तैनात, एक्शन की तैयारी

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित कर लिया। पुलिस प्रदर्शनकारियों की पहचान कर रही है। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में कार्रवाई की तैयारी कर रही है। हालांकि, महापौर कार्यालय ने इस घटना पर अभी तक कोई ​अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Advertisment

भोपाल पुलिस कमिश्नर ने सोमवार, 19 जनवरी 2026 को स्पेशल इंवेस्टीगेशन कमेटी का गठन किया है। असिस्टेंट कमिश्नर उमेश तिवारी एसआईटी का नेतृत्व करेंगे। जांच कमेटी में दो टीआई समेत अन्य स्पेशलिस्ट को सदस्य नियुक्त किया है। पुलिस कमिश्नर ने जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट मांगी है।

34 दिन पहले पीएचक्यू के सामने पकड़ा था कंटेनर

भोपाल में बुधवार, 17 दिसंबर पुलिस मुख्यालय (PHQ) के ठीक सामने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मांस से भरे एक संदिग्ध ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ा था। कंटेनर में 26 टन मांस के पैकेट बरामद हुए थे, जिन्हें लेकर कार्यकर्ताओं ने गौ-मांस होने का दावा किया था। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी थी। स्थिति बिगड़ती देख जहांगीराबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मांस के नमूनों को जांच के लिए पशु चिकित्सालय भेजे थे।

जांच के ये मुख्य बिंदु

जांच टीम इस बात का पता लगाएगी कि गौवंश की तस्करी किन रास्तों से और किन जिलों से की जा रही थी।
स्लॉटर हाउस से 26 टन गौमांस की बरामदगी ने बड़े नेटवर्क की ओर इशारा किया है।
पुलिस का मानना है कि जेल भेजे गए दो आरोपियों के अलावा मामले में अन्य रसूखदार भी शामिल हो सकते हैं।

Advertisment

लंबे समय से मिल रही थी गौमांस तस्करी की सूचना

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का आरोप था कार्यकर्ताओं को पिछले कई दिनों से गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं कि एक स्लाटर हाउस में संदिग्ध मांस की पैकिंग की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मांस को हैदराबाद और मुंबई के रास्ते विदेशों में तस्करी करने की योजना थी।

गौमांस तस्करी के मास्टरमाइंड पर ऐक्शन की मांग

चंद्रशेखर तिवारी के मुताबिक, घेराबंदी के दौरान ट्रक से एक संदिग्ध व्यक्ति भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे को कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। हिंदू संगठनों ने मांग की है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस पूरे गिरोह के पीछे जो मुख्य 'मास्टरमाइंड' है, उसे बेनकाब कर कठोर सजा दी जाए।

ये भी पढ़ें: भोपाल पुलिस मुख्यालय के सामने मांस से भरा ट्रक पकड़ा: हिंदू संगठनों ने लगाया गौ-मांस का आरोप, जांच के लिए लैब भेजे सैंपल

Advertisment

वेटरनरी डॉक्टर ने रिपोर्ट में किया था भैंस का दावा

भोपाल नगर निगम के वेटरनरी डॉक्टर ने एक रिपोर्ट में स्लॉटर हाउस में भैंसों की मौजूदगी का दावा किया था। इस रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम ने मांस से भरा कंटेनर 17 दिसंबर 2025 को छोड़ दिया था। हालांकि, जब पुलिस द्वारा कंटेनर से भेजे गए सैंपल में गौं मांस की पुष्टि की गई तो नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

वेटरनरी डॉक्टर समेत 8 कर्मियों को सस्पेंड कर चुके

नगर निगम की परिषद की बैठक में पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद नगर निगम के वेटरनरी डॉक्टर समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। जिसमें नगर निगम के वेटरनरी डॉ. बेनीप्रसाद गौर और काम में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में नगर निगम ने 8 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था, जबकि 3 अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ड्यूटी के दौरान सतर्कता न बरतने और लापरवाही के चलते यह कार्रवाई की गई थी।

ये भी पढ़ें: भोपाल गोमांस कांड पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: 8 कर्मचारी निलंबित और 3 को शोकाज

Advertisment
bhopal news MP news mayor malti rai Bhopal Mayor Malti Rai Bhopal Beef Scandal Case Bhopal beef scandal case update
Advertisment
चैनल से जुड़ें