
Bhopal Municipal Corporation Beef Scandal Action: भोपाल के गोमांस कांड में मचे बवाल के बाद नगर निगम प्रशासन ने आखिरकार कड़ा एक्शन मोड में आते हुएकदम उठाया है।
काम में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में नगर निगम ने 8 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है, जबकि 3 अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ड्यूटी के दौरान सतर्कता न बरतने और लापरवाही के चलते यह कार्रवाई की गई है।
इन कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज
वसीम खान (सिपाही)
सलीम (कामगार)
राजा खां (कामगार)
शेख युसूफ (कामगार)
वहिद खान (कामगार)
मोहम्मद फैयाज (चौकीदार)
ईशा मोहम्मद खान (चौकीदार)
अब्दुल रहमान
तीन स्थायीकर्मियों को कारण बताओ नोटिस
निलंबन के साथ-साथ तीन विनियमित स्थायीकर्मियों को भी नोटिस थमाया गया है। इन्हें 10 दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण नगर निगम प्रशासन के समक्ष पेश करना होगा।
युसूफ खान
अब्दुल हकीम
मोहम्मद रफीक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us