Bhopal Trains Cancelled List: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, जयपुर स्टेशन पर मेंटेनेंस के कारण शेड्यूल बदला, देखें लिस्ट

जयपुर स्टेशन पर मेंटेनेंस के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, आंशिक निरस्त और डायवर्ट की गईं। यात्रियों को पहले स्टेटस चेक करने की सलाह।

railway news

Bhopal Trains Cancelled List: उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर चल रहे बड़े पुनर्विकास कार्य का सीधा असर पश्चिम मध्य रेलवे, विशेषकर भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। स्टेशन यार्ड में एयर कंकॉर्स निर्माण और अन्य इंजीनियरिंग कार्यों के कारण नवंबर और दिसंबर में कई दिनों तक ट्रेनों का रद्द होना, आंशिक निरस्तीकरण और रूट परिवर्तन किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की अपील भी की है।

कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी

जयपुर में चल रहे निर्माण कार्य के कारण कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है। 14813 जोधपुर–भोपाल को 23 नवंबर को बंद रखा जाएगा, वहीं 14814 भोपाल–जोधपुर 24 नवंबर को नहीं चलेगी। इसी तरह 19711 जयपुर–भोपाल 23 नवंबर को और 19712 भोपाल–जयपुर 24 नवंबर को रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें- CM Mohan Yadav Vs Digvijaya Singh: छत्तीसगढ़ नक्सली हिडमा एनकाउंटर पर गरमाई सियासत, सीएम मोहन यादव बोले- दिग्विजय नक्सलियों के साथ...

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें

कई ट्रेनों को सिरे से बंद नहीं किया गया है, बल्कि उनके कुछ हिस्सों पर संचालन रोका जाएगा। 12720 हैदराबाद–जयपुर 24 नवंबर को जयपुर तक न जाकर अजमेर में ही समाप्त होगी। 12719 जयपुर–हैदराबाद 26 नवंबर को अजमेर से शुरू होगी, जिससे जयपुर–अजमेर के बीच सेवा रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें- MP High Court: अगर जज सुरक्षित नहीं तो न्याय व्यवस्था कैसे सुरक्षित रहेगी? सरकार के जवाब से HC असंतुष्ट

इसी तरह 12968 जयपुर–चेन्नई 23 नवंबर को जयपुर की जगह दुर्गापुरा से चलेगी। 07019 जयपुर–हैदराबाद स्पेशल 23, 30 नवंबर और 7 दिसंबर को जयपुर से नहीं चलेगी बल्कि अजमेर से शुरू होगी।

07020 हैदराबाद–जयपुर भी 21, 28 नवंबर और 5 दिसंबर को जयपुर तक नहीं आएगी और अजमेर तक ही चलेगी।

12181 जबलपुर–अजमेर 21 नवंबर से 8 दिसंबर तक सवाई माधोपुर तक सीमित रहेगी। इसके अगले दिन चलने वाली जोड़ी ट्रेन 12182 अजमेर–जबलपुर 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक सवाई माधोपुर से ही चलेगी।

ये भी पढ़ें- Bhavantar Yojana: सरकार ने बढ़ाया सोयाबीन का मॉडल रेट, 15 दिनों में 265 रुपए की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे इतने रुपए

कौन-कौन सी ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी

कुछ ट्रेनों का रूट अस्थायी रूप से बदला है। 18207 दुर्ग–अजमेर और 18213 दुर्ग–अजमेर को कोटा–चंदेरिया–अजमेर मार्ग से डायवर्ट किया गया है।

27 नवंबर को 18573 विशाखापट्टनम–भगत की कोठी सोगरिया–गुडला–चंदेरिया–अजमेर–मारवाड़ होते हुए चलेगी।

ये भी पढ़ें- Bhopal Constable Video: भोपाल में हवलदार की गुंडागर्दी, 250 रुपए के विवाद में सर्विस सेंटर कर्मचारी की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article