Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के 50 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, शाहपुरा, बैरागढ़, बागमुगलिया समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित

भोपाल के शहर के 50 से अधिक इलाकों में मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 की बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। भोपाल बिजली कंपनी से जारी शटडाउन शेड्यूल के अनुसार, सुबह 10 से 11 बजे के बीच बिजली मेंटेनेंस का काम शुरू हो जाएगा, जो करीब शाम करीब 4 बजे तक चलेगा।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut 16 December 2025: भोपाल के नए और पुराने शहर के 50 से अधिक इलाकों में मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 की बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। मध्यप्रदेश | टॉप न्यूज 
  
भोपाल बिजली कंपनी से जारी शटडाउन शेड्यूल के अनुसार, सुबह 10 से 11 बजे के बीच बिजली मेंटेनेंस का काम शुरू हो जाएगा, जो करीब शाम करीब 4 बजे तक चलेगा। इनमें 7 से अधिक इलाकों में चार घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। जबकि पांच से अधिक इलाकों में साढ़े पांच घंटे तक बिजली बंद रहेगी। 12 से ​अधिक इलाकों में छह घंटे, 12 से अधिक इलाकों में दो घंटे तो सात से अधिक इलाकों में तीन घंटे मेंटेनेंस काम किया जाएगा।

Advertisment

बिजली कटौती का शेड्यूल

इलाका: नलवानी फॉर्म हाउस, ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुर कोकता, शाहपुरा ए सेक्टर, ई-7 अशोक सोसायटी, विवेक अपार्टमेंट 1,2,3, अमलतास समेत आसपास का क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 

इलाका: डीपीएस स्कूल, बैरागढ़ चिचली, मीना खेड़ी, दौलतपुर, विपसना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहु खेड़ा निकटतम क्षेत्र
टाइम: सुबह 10 बजे से 3:30 बजे तक।

इलाका: पलासी गांव, बड़वई गांव, एलेक्सर ग्रीन, नाइस स्पाच कॉलोनी, राजनगर पलासी, लाला लाजपत राय कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, शिव कुंज सहित आसपास क्षेत्र। 
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

Advertisment

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की इन पंचायतों में लागू होगा कॉलोनाइजर एक्ट ! अवैध कॉलोनियों पर लगेगी लगाम

इलाका: विधायक निवास, मालवीय नगर, आईडीबीआई बैंक, विधायक क्वार्टर समेत आसपास क्षेत्र।
टाइम: सुबह 11 से शाम 4 बजे तक।

इलाका: पारसपर कॉलोनी, स्टर्लिंग ग्रीन व्यू 1, अमलतास फेज-1, हेरंभ होम्स, दीपक सोसायटी, रिलायंस रचना ट्रेड, अरण्यावली हाउसिंग, भूमिका परिसर, छत्रपति कॉलोनी, आम्रकुंज, छत्रपति झुग्गी, कलियासोत सिंचाई परिसर।
टाइम: सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक।

Advertisment

इलाका: अरविंद विहार, लहरपुर, बागमुगलिया एक्सटेंशन, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी, ईडब्ल्यूएस, क्यूटीआर, माउंट कार्मल स्कूल, द्वारिका परिसर, आम्रपाली मार्केट और श्री उमा शंकर तिवारी जी हाउस के पास का क्षेत्र।
टाइम: दोपहर 12 से दोपहर 3 तक।

ये भी पढ़ें: भोपाल में ई-बस और PM आवास मंजूर, मानस भवन झुग्गी के परिवार होंगे विस्थापित, नए साल में होगा फाइनल डिसीजन

Bhopal Power Cut Bhopal Power Cut 16 December 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें