Advertisment

Bhopal News: डॉक्टरों से बदसलूकी का मामला, कोहेफिजा थाना TI पर FIR की मांग, पुलिसकर्मियों पर महिला डॉक्टर्स से अभद्रता और उगाही का आरोप

भोपाल में चार पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर और महिला डॉक्टरों से सड़क पर अभद्रता कर 5 हजार की उगाही की। FIR कराने पहुंचे तो TI ने शिकायत लेने से इनकार किया।

author-image
Wasif Khan
Bhopal Police Misconduct

Bhopal Police Misconduct: राजधानी भोपाल में हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों के साथ हुई घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत चार पुलिसकर्मियों ने सड़क पर डॉक्टर और दो महिला डॉक्टरों को रोककर बदसलूकी की, अपमानजनक टिप्पणी की और पैसों की जबरन उगाही की। इसके बाद जब डॉक्टर शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने न सिर्फ FIR लेने से इनकार किया बल्कि उल्टा अभद्रता की।

Advertisment

सड़क पर रोककर धमकाने का आरोप

28 नवंबर की शाम डॉक्टर मुजीब और दो महिला डॉक्टर कलियासोत डैम से लौट रहे थे। लौटते वक्त दो बाइकों पर चार पुलिसकर्मी पवन, सुनील और दो अन्य अज्ञात वहां पहुंचे। आरोप है कि सभी वर्दी में थे लेकिन शराब के नशे में दिख रहे थे। उन्होंने पहले आसपास मौजूद लोगों को हटाया और फिर जानबूझकर डॉक्टरों की कार को रोक लिया। डॉक्टरों ने शांति बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने महिला डॉक्टर अभद्र टिप्पणी की।

ये भी पढे़ें: Hirakud Express Terrorists: हीराकुंड-एक्सप्रेस में आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप, दतिया में आधा घंटे खड़ी रही ट्रेन, पुलिस ने 4 को पकड़ा

पैसों की वसूली का आरोप

जेडीए के पदाधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने डॉक्टरों के साथ धक्का-मुक्की की, उनका फोन छीना और 5 हजार रुपए की जबरन उगाही की। इसमें आधी रकम नकद ली गई जबकि आधी UPI के जरिए एक पुलिसकर्मी के बताए ID पर ट्रांसफर कराई गई। डॉक्टरों ने इसका स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।

Advertisment
Bhopal Police Misconduct1
उगाही का स्क्रीनशॉट।

ये भी पढ़ें:  MP Vidhansabha Winter Session: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, चार दिन चलेगी बैठकें, कई बड़े विधेयक होंगे पेश

FIR दर्ज करने से इनकार

29 नवंबर को पीड़ित डॉक्टर Zero FIR दर्ज करने कोहेफिजा थाने पहुंचे। डॉक्टरों का आरोप है कि TI कृष्ण गोपाल शुक्ला ने शिकायत दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने बार-बार कहा कि पैसे वापस मिल रहे हैं तो मामला खत्म करो। डॉक्टरों के विरोध करने पर TI ने उन्हें अंदर बुलाकर ऊंची आवाज में फटकार लगाई और कहा कि मामला आगे मत बढ़ाना। डॉक्टरों के अनुसार तीसरे दिन भी जब वे कार्रवाई की जानकारी लेने पहुंचे, TI ने गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की करते हुए FIR लेने से फिर इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर जोर पकड़ेगी ठंड, कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट, जानें मौसम का हाल

Advertisment

कोहेफिजा थाना घेराव की चेतावनी

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सरकार और पुलिस प्रशासन से चार प्रमुख मांगें रखी हैं। उनका कहना है कि चारों पुलिसकर्मियों पर तुरंत FIR की कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही TI कृष्ण गोपाल शुक्ला पर भी FIR दर्ज की जाए। जेडीए ने बताया कि TI को दो से तीन दिन के भीतर लिखित माफी जारी करनी होगी और पीड़ित डॉक्टरों को सुरक्षा देना प्रशासन की जिम्मेदारी है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो कोहेफिजा थाने का घेराव किया जाएगा। JDA प्रतिनिधि सोमवार (1 दिसंबर) को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगे और पूरा मामला उनके सामने रखेंगे।

ये भी पढ़ें- IAS Santosh Verma Protest: अजाक्स कार्यालय के घेराव से पहले प्रदर्शनकारियों को रोका, ब्राह्मण समाज ने सड़क पर बैठ दिया धरना, FIR की मांग

bhopal news MP news Bhopal police misconduct
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें