Advertisment

Bhopal New Railway Station: नये साल में भोपाल को मिलेगा चौथा रेलवे स्टेशन, निशातपुरा में भी रुकेंगी ये ट्रेनें

जनवरी 2026 में निशातपुरा रेलवे स्टेशन को आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे ने इसकी पुष्टि कर दी है। शुरुआत में जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस यहां रुकेंगी।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal New Railway Station

Bhopal New Railway Station

Bhopal New Railway Station: जनवरी 2026 में निशातपुरा रेलवे स्टेशन को आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे ने इसकी पुष्टि कर दी है। लंबे समय से तैयार यह स्टेशन अब पूर्ण यात्री सेवाओं के साथ एक्टिव होने जा रहा है। शुरुआत में जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस यहां रुकेंगी।

Advertisment

इन क्षेत्रों के यात्रियों के लिए राहत

स्टेशन के शुरू होने से भोपाल के करोंद, लालघाटी, गांधी नगर, आनंद नगर, भीमनगर सहित आसपास के क्षेत्रों के लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। अब उन्हें मुख्य स्टेशन तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। स्टेशन परिसर में पार्किंग, टिकटिंग, सुरक्षा और अन्य यात्री सुविधाओं का काम अंतिम चरण में है।

निर्माण और अपग्रेडेशन का काम पूरा

रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के अनुसार, स्टेशन का निर्माण और अपग्रेडेशन लगभग पूरा हो चुका है और अंतिम परीक्षण जारी है। उन्होंने बताया कि भोपाल स्टेशन परिचालन की दृष्टि से अत्यधिक कंजस्टेड है। ऐसे में निशातपुरा स्टेशन शुरू होने से ट्रेन रिवर्सल की समस्या कम होगी और यात्रियों का समय बचेगा।

निशातपुरा में इन ट्रेनों का भी होगा हॉल्ट

भविष्य में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को भी निशातपुरा स्टेशन पर हॉल्ट देने पर विचार किया जा रहा है, जिनमें जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस, अजमेर-हैदराबाद एक्सप्रेस, इंदौर-हावड़ा, इंदौर-राजेंद्र नगर, राज्यरानी, विंध्याचल, बिलासपुर एक्सप्रेस और झांसी-इटारसी पैसेंजर जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Guna Raghogarh ATM Theft: पैसा की जगह एटीएम ही उखाड़कर ले जा रहे थे चोर, रस्सी से बांधकर घसीटा, देखें वीडियो

निशातपुरा स्टेशन की कैटेगरी अपडेट

निशातपुरा स्टेशन को NSG-3 कैटेगरी में शामिल किया गया है, जिसके तहत पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और अन्य सुविधाओं को अपग्रेड किया गया है। पहले यह स्टेशन C कैटेगरी में था, लेकिन नई नीति के बाद इसे उच्च श्रेणी में शामिल कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:  Bhopal Hospitals CMHO Notice: राजधानी के रेडक्रास समेत 16 हॉस्पिटल्स की फायर NOC और PCB एक्सपायर, नोटिस

Advertisment

Nishatpura Railway Station Bhopal New Railway Station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें