/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/bhopal-inter-state-challengers-junior-national-rowing-championshi-2025-hindi-news-zvj-2025-11-27-03-47-35.jpg)
8th Inter State Challengers and 45th Junior National Rowing Championships 2025: भोपाल का ऐतिहासिक अपर लेक एक बार फिर बड़े खेल आयोजन का गवाह बना है। बुधवार 26 नवंबर से यहां 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स और 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई। सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और खेल विभाग की उपलब्धियों की सराहना की।
यह प्रतियोगिता जूनियर और इंटर-स्टेट दोनों कैटेगरी में आयोजित की जा रही है। देशभर के 23 राज्यों से करीब 400 एथलीट राजधानी पहुंचे हैं, जो अगले पांच दिनों तक अपनी रोइंग क्षमता और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता 30 नवंबर तक चलेगी।
मुख्यमंत्री ने किया चैंपियनशिप का शुभारंभ
मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यह आयोजन मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य ने रोइंग में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और इस चैंपियनशिप की मेजबानी राज्य की उपलब्धियों को और मजबूत करती है।
23 राज्यों से पहुंचे 400 एथलीट
इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना सहित 23 राज्यों के करीब 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सभी प्रतिभागियों ने पहले दिन लेक का निरीक्षण करने के बाद रोइंग उपकरणों के साथ वॉर्मअप और अभ्यास किया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/bhopal-rowing-championship-1-2025-11-27-03-47-54.jpeg)
दो कैटेगरी में मुकाबले
चैंपियनशिप दो प्रमुख श्रेणियों में आयोजित की जा रही है—
- जूनियर कैटेगरी
- इंटर-स्टेट कैटेगरी
इन स्पर्धाओं में खिलाड़ी अत्याधुनिक रोइंग बोट्स के साथ अपनी क्षमता, गति, तालमेल और तकनीक का प्रदर्शन कर रहे हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/bhopal-rowing-championship-4-2025-11-27-03-48-12.jpeg)
तैयारी पूरी, सुरक्षा टीम तैनात
आयोजकों ने प्रतियोगिता के लिए सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी सेटअप, जलपथ चिह्नांकन, मेडिकल सहायता और खिलाड़ियों की सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया है। लेक के पूरे ट्रैक पर सुरक्षा टीम और तकनीकी विशेषज्ञ तैनात किए गए हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/bhopal-rowing-championship-2-2025-11-27-03-48-30.jpeg)
30 नवंबर तक चलेगी चैंपियनशिप
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कोच ने बताया कि बुधवार से चैंपियनशिप की शुरुआत की गई है 30 नवंबर तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश भर के रोइंग खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
सभी फ़ोटो-मोहम्मद औसाफ
ये खबर भी पढ़ें... VIT Bhopal Update: यूनिवसिर्टी के रजिस्ट्रार बोले 10 दिन में 33 स्टूडेंट्रस को हुआ जॉन्डिस, 3 सदस्यीय कमेटी जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देगी
ये खबर भी पढ़ें... MP Police: पुलिस अधिकारी जनता से हमेशा विनम्र और सम्मानजनक व्यवहार करें, प्रशिक्षु IPS अफसरों से बोले DGP मकवाना
ये खबर भी पढ़ें... MP IAS Santosh Verma Controversy: IAS संतोष वर्मा को शो-कॉज नोटिस जारी, 7 दिन में देना होगा जवाब वरना होगी एकतरफा कार्रवाई
ये खबर भी पढ़ें... भ्रष्टाचार के खिलाफ EOW का एक्शन: छिंदवाड़ा में वन विभाग के अधिकारियों पर FIR, मंडला में सरपंच–सचिव पर केस, जानें मामला
Bhopal Upper Lake, Bhopal Rowing Championship 2025, Rowing Championship Bhopal, Junior National Rowing 2025, Inter State Rowing India, Upper Lake Bhopal Sports, Rowing Competition 2025, Bhopal news, Water Sports Competition, MP Sports NEWS Bhopal Upper Lake Sports
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें