Advertisment

भोपाल में नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस का हल्ला बोल: BJP कार्यालय घेराव के दौरान पुलिस से तीखी झड़प, वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर खदेड़ा

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने बुधवार 17 दिसंबर 2025 को भोपाल की सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 

author-image
sanjay warude
Bhopal Congress Protest

Bhopal Congress Protest: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने बुधवार 17 दिसंबर 2025 को भोपाल की सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 

Advertisment

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए भोपाल के प्रदेश बीजेपी कार्यालय के घेराव की कोशिश की, जिसके बाद इलाके में भारी तनाव की स्थिति बन गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थिति तब अनियंत्रित हो गई, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए सुरक्षा घेरे (बैरिकेडिंग) को तोड़ने का प्रयास किया। 

कांग्रेस का आरोप- विपक्ष को दबाने की कोशिश

कार्यकर्ताओं को बैरिकेड्स पर चढ़ते देख पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए वॉटर कैनन (जल बौछार) का इस्तेमाल किया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की और तीखी झड़प होती रही। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के लिए बदले की राजनीति कर रही है।

ये भी पढ़ें: MP के नर्सिंग छात्रों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत: कोर्ट का PB.B.Sc और M.Sc नर्सिंग के लिए काउंसलिंग का आदेश, 31 दिसंबर तक पूरी होगी प्रोसेस

Advertisment

जांच एजेंसियों से डाराने का खेल उजागर हो रहा

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की बीजेपी की हर कोशिश को अदालत से करारा जवाब मिल रहा है। जांच एजेंसियों के माध्यम से डराने-धमकाने का खेल अब जनता के सामने उजागर हो चुका है।

प्रदर्शन के दौरान घंटों प्रभावित रहा ट्रैफिक 

घेराव की चेतावनी को देखते हुए बीजेपी कार्यालय के आसपास के पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पुलिस ने कई स्तरों पर बैरिकेडिंग की थी। प्रदर्शन के कारण घंटों तक यातायात बाधित रहा और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के आला अधिकारी मौके पर तैनात रहे।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 'सजाक्स' संगठन का ऐलान: जनरल, OBC, माइनॉरिटी वर्ग एकजुट, प्रमोशन समेत अन्य मुद्दों पर करेंगे काम

Advertisment
hindi news MP news Bhopal Congress Protest National Herald Case Bhopal BJP Office Gherao
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें