
Bhopal Congress Protest: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने बुधवार 17 दिसंबर 2025 को भोपाल की सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए भोपाल के प्रदेश बीजेपी कार्यालय के घेराव की कोशिश की, जिसके बाद इलाके में भारी तनाव की स्थिति बन गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थिति तब अनियंत्रित हो गई, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए सुरक्षा घेरे (बैरिकेडिंग) को तोड़ने का प्रयास किया।
कांग्रेस का आरोप- विपक्ष को दबाने की कोशिश
कार्यकर्ताओं को बैरिकेड्स पर चढ़ते देख पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए वॉटर कैनन (जल बौछार) का इस्तेमाल किया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की और तीखी झड़प होती रही। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के लिए बदले की राजनीति कर रही है।
जांच एजेंसियों से डाराने का खेल उजागर हो रहा
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की बीजेपी की हर कोशिश को अदालत से करारा जवाब मिल रहा है। जांच एजेंसियों के माध्यम से डराने-धमकाने का खेल अब जनता के सामने उजागर हो चुका है।
प्रदर्शन के दौरान घंटों प्रभावित रहा ट्रैफिक
घेराव की चेतावनी को देखते हुए बीजेपी कार्यालय के आसपास के पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पुलिस ने कई स्तरों पर बैरिकेडिंग की थी। प्रदर्शन के कारण घंटों तक यातायात बाधित रहा और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के आला अधिकारी मौके पर तैनात रहे।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 'सजाक्स' संगठन का ऐलान: जनरल, OBC, माइनॉरिटी वर्ग एकजुट, प्रमोशन समेत अन्य मुद्दों पर करेंगे काम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें