/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/mp-cabinet-2025-11-25-14-14-41.jpg)
MP Cabinet Decisions: मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज (25 नवंबर) मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें धार्मिक, प्रशासनिक और आर्थिक मुद्दों पर कई निर्णय लिए गए। बैठक के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।
प्रदेशभर में गीता जयंती का आयोजन
कैबिनेट ने निर्णय लिया कि 1 दिसंबर को पूरे मध्य प्रदेश में गीता जयंती मनाई जाएगी। प्रदेश के 313 विकास खंडों में श्लोक पाठ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही 24 नवंबर से 30 नवंबर तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भी एमपी सहभागिता करेगा।
सीएम मोहन यादव का हैदराबाद दौरा
बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव के हाल ही के हैदराबाद दौरे पर चर्चा की गई। इस दौरे का उद्देश्य दक्षिण भारत के उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ संवाद स्थापित करना था। Investment Opportunities in Madhya Pradesh नाम से आयोजित कार्यक्रम में राज्य को 36,600 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इससे लगभग 27,800 रोजगार सृजित होने की संभावना जताई गई है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए PM Shri Heli सेवा
कैबिनेट ने बताया कि पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा (PM Shri Heli Tourism Service) औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है। इसका उद्देश्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंच को आसान बनाना है। इसके तहत इंदौर, ओंकारेश्वर और उज्जैन में अलग-अलग हेलीपैड बनाए जाएंगे। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट की भीड़ से राहत मिलेगी और इन रूट्स पर नियमित हेलीकॉप्टर उड़ानें संचालित होंगी।
शहरी निकायों में अब डायरेक्ट चुनाव का प्रस्ताव
बैठक में शहरी निकाय चुनाव प्रणाली में बदलाव पर भी विचार किया गया। अभी तक मेयर का चुनाव डायरेक्ट होता था, जबकि नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव इनडायरेक्ट होते थे। कैबिनेट ने संकेत दिया है कि अब नगर पालिका और नगर परिषदों के चुनाव भी डायरेक्ट कराने के लिए जल्द ही विधानसभा में बिल लाया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे स्थानीय निकायों में जवाबदेही बढ़ेगी।
नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिजनों को सहायता
कैबिनेट ने हाल ही में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर नक्सलियों और हॉक फोर्स के बीच हुई मुठभेड़ का जिक्र किया। इस मुठभेड़ में हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए थे। वे मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के निवासी थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनके परिवार से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि उनके छोटे भाई को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी और परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
अगली कैबिनेट बैठक खजुराहो में
बैठक के बताया गया कि 1 से 5 दिसंबर तक मुख्यमंत्री विभागों की समीक्षा करेंगे। वहीं अगली कैबिनेट बैठक 8 और 9 दिसंबर को खजुराहो में आयोजित की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें