Advertisment

MP Cabinet Decisions: 1 से 5 दिसंबर तक CM मोहन यादव करेंगे विभागों की समीक्षा, खजुराहो में होगी अगली कैबिनेट

MP Cabinet Decisions: MP Cabinet Decisions: एमपी कैबिनेट ने गीता जयंती, 36,600 करोड़ निवेश प्रस्ताव, हेली सेवा, शहरी निकाय डायरेक्ट चुनाव और शहीद आशीष शर्मा के परिवार को सहायता के फैसले लिए।

author-image
Wasif Khan
mp cabinet

MP Cabinet Decisions: मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज (25 नवंबर) मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें धार्मिक, प्रशासनिक और आर्थिक मुद्दों पर कई निर्णय लिए गए। बैठक के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।

Advertisment

प्रदेशभर में गीता जयंती का आयोजन

कैबिनेट ने निर्णय लिया कि 1 दिसंबर को पूरे मध्य प्रदेश में गीता जयंती मनाई जाएगी। प्रदेश के 313 विकास खंडों में श्लोक पाठ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही 24 नवंबर से 30 नवंबर तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होने अंतर्राष्‍ट्रीय गीता महोत्सव में भी एमपी सहभागिता करेगा। 

सीएम मोहन यादव का हैदराबाद दौरा

बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव के हाल ही के हैदराबाद दौरे पर चर्चा की गई। इस दौरे का उद्देश्य दक्षिण भारत के उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ संवाद स्थापित करना था। Investment Opportunities in Madhya Pradesh नाम से आयोजित कार्यक्रम में राज्य को 36,600 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इससे लगभग 27,800 रोजगार सृजित होने की संभावना जताई गई है।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए PM Shri Heli सेवा

कैबिनेट ने बताया कि पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा (PM Shri Heli Tourism Service) औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है। इसका उद्देश्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंच को आसान बनाना है। इसके तहत इंदौर, ओंकारेश्वर और उज्जैन में अलग-अलग हेलीपैड बनाए जाएंगे। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट की भीड़ से राहत मिलेगी और इन रूट्स पर नियमित हेलीकॉप्टर उड़ानें संचालित होंगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- IAS Santosh Verma Controversy: आईएएस संतोष वर्मा के बदले बोल, बंसल न्यूज पर बोले- बात को तोड़कर पेश किया गया, ब्राह्मण समाज से मांगी माफी

शहरी निकायों में अब डायरेक्ट चुनाव का प्रस्ताव

बैठक में शहरी निकाय चुनाव प्रणाली में बदलाव पर भी विचार किया गया। अभी तक मेयर का चुनाव डायरेक्ट होता था, जबकि नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव इनडायरेक्ट होते थे। कैबिनेट ने संकेत दिया है कि अब नगर पालिका और नगर परिषदों के चुनाव भी डायरेक्ट कराने के लिए जल्द ही विधानसभा में बिल लाया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे स्थानीय निकायों में जवाबदेही बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें- Ujjain Sarpanch Car Accident: उज्जैन में 20 फीट गहरे तालाब में समाई सरपंच की कार, पांच घंटे चले रेस्क्यू के बाद मिला शव

Advertisment

नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिजनों को सहायता

कैबिनेट ने हाल ही में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर नक्सलियों और हॉक फोर्स के बीच हुई मुठभेड़ का जिक्र किया। इस मुठभेड़ में हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए थे। वे मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के निवासी थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनके परिवार से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि उनके छोटे भाई को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी और परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- IAS Santosh Verma Controversy: आईएएस संतोष वर्मा के बदले बोल, बंसल न्यूज पर बोले- बात को तोड़कर पेश किया गया, ब्राह्मण समाज से मांगी माफी

अगली कैबिनेट बैठक खजुराहो में

बैठक के बताया गया कि 1 से 5 दिसंबर तक मुख्यमंत्री विभागों की समीक्षा करेंगे। वहीं अगली कैबिनेट बैठक 8 और 9 दिसंबर को खजुराहो में आयोजित की जाएगी।

Advertisment
MP news mp cabinet decisions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें