
रिपोर्ट: राजेश शर्मा, बैरसिया
Berasia Students Protest: सांदीपनि ठाकुर लाल सिंह (सीएम राइज) स्कूल (Sandipani CM Rise School) के स्टूडेंट्स ने बुधवार, 10 दिसंबर 2025 को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन (Berasia Students Protest) किया।
स्टूडेंट्स का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन उनकी मूलभूत समस्याओं को लगातार नजरअंदाज कर रहा है, जिसके कारण उनकी पढ़ाई और विद्यालय का माहौल प्रभावित हो रहा है।
शिक्षकों की कमी से नहीं लग रही नियमित कक्षाएं
प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स ने स्कूल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। स्टूडेंट्स ने कहा कि स्कूल के शौचालयों में नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है। स्कूल में कई जरूरी विषयों के शिक्षक ही उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण संबंधित विषयों की कक्षाएं नहीं लग पा रही हैं। परीक्षा का समय सामने आ चुका है, जिससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
नल टूटे, गेट के बाहर अतिक्रमण, गंदगी फैली
स्टूडेंट्स ने यह भी शिकायत की कि स्कूल के अंदर कुछ छात्रों ने पानी के नल तोड़फोड़ दिए है, लेकिन प्रबंधन ऐसे छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है। मेन गेट के दोनों ओर अतिक्रमण फैला हुआ है। जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। गेट के आस-पास गंदगी फैली हुई है।
ये भी पढ़ें:प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा, भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल
स्कूल में आसानी से घुस आते है बाहरी लड़के
स्टूडेंट्स का यह भी आरोप है कि बाहरी लड़के आसानी से स्कूल परिसर में घुस आते हैं, जिससे छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होता है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाकर सड़क से हटाया।
प्रिंसिपल के आश्वासन पर खत्म किया प्रदर्शन
स्टूडेंट्स पुलिस थाने पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें वापस स्कूल भेज दिया। छात्रों ने एक बार फिर स्कूल के मेन गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच स्कूल प्रिंसिपल हरिनारायण मिश्रा ने छात्रों से कहा कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान अगले तीन दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया।
ये भी पढ़ें: भोपाल एयरपोर्ट पर कम हुआ इंडिगो का क्राइसिस, 35 से ज्यादा नियमित उड़ानें शुरू
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें