/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/dr-ambedkar-nagar-tokur-special-train-2025-12-12-09-59-34.jpg)
भारतीय रेलवे।
Dr. Ambedkar Nagar Tokur Special Train: भारतीय रेलवे यात्री सुविधाओं और आरामदायक यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। इसी क्रम में, सर्दियों और क्रिसमस के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान की है। रेलवे प्रशासन ने डॉ. अंबेडकर नगर (इंदौर) से तोकुर के मध्य एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन अतिरिक्त किराए के साथ चलाई जाएगी और यह दोनों दिशाओं में दो-दो फेरे लगाएगी, जिससे महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई स्टेशनों तक यात्रियों की सीधी पहुँच हो सकेगी। (Special Train)
दो-दो फेरे लगाएगी स्पेशल ट्रेन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा चलाई जा रही विशेष ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर-तोकुर-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल का नंबर 09304/09303 है। यह ट्रेन दिसंबर महीने में दो-दो फेरे लगाएगी, जिससे सर्दियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
1. गाड़ी संख्या 09304 डॉ. अंबेडकर नगर-तोकुर स्पेशल
- प्रस्थान: 21 और 28 दिसंबर (रविवार)
- डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान- शाम 4:30 बजे
- मंगलवार को सुबह 03:00 बजे तोकुर पहुंचेगी।
2.गाड़ी संख्या 09303 तोकुर-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल (वापसी)
- प्रस्थान- 23 और 30 दिसंबर (मंगलवार)
- तोकुर से प्रस्थान: सुबह 05:00 बजे
- बुधवार को दोपहर 3:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन का रतलाम मंडल में ठहराव
यह विशेष ट्रेन (09304) डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान करने के बाद रतलाम मंडल के इन स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में 09303 का आगमन/प्रस्थान अगले दिन यानी बुधवार को होगा।
इंदौर
- आगमन: शाम 4:55 बजे (4:55 PM)
- प्रस्थान: शाम 5:00 बजे (5:00 PM)
देवास
- आगमन: शाम 5:38 बजे (5:38 PM)
- प्रस्थान: शाम 5:40 बजे (5:40 PM)
उज्जैन
- आगमन: शाम 6:20 बजे (6:20 PM)
- प्रस्थान: शाम 6:25 बजे (6:25 PM)
नागदा
- आगमन: शाम 7:10 बजे (7:10 PM)
- प्रस्थान: शाम 7:12 बजे (7:12 PM)
रतलाम
- आगमन: शाम 7:35 बजे (7:35 PM)
- प्रस्थान: शाम 7:45 बजे (7:45 PM)
कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन अपने रूट पर कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा होगी। इस ट्रेन का ठहराव इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापूर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाडी रोड, थिविम, करमली, मडगांव, काणकोण, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुर्डेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बैंदूर सहित 30 से अधिक स्टेशनों पर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... Bhopal Train Time Table Change: यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी से नए समय पर चलेंगी भोपाल मंडल की 25 ट्रेनें, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
बुकिंग 13 दिसंबर से शुरू
यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित (Fully Reserved) है और इसमें थर्ड एसी (AC-3) एवं थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे।
- बुकिंग शुरू: गाड़ी संख्या 09304 (डॉ. अंबेडकर नगर-तोकुर स्पेशल) के लिए टिकटों की बुकिंग 13 दिसंबर 2025 से शुरू होगी।
- माध्यम: यात्री आरक्षण केंद्रों (PRS) के साथ-साथ आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी टिकट बुक करा सकते हैं।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि नवीनतम जानकारी के लिए वे भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in का उपयोग करें।
ये खबर भी पढ़ें... Bhopal Metro Update: भोपाल में शुरू होगा मेट्रो का सफर, केंद्रीय मंत्री खट्टर दिखाएंगे हरी झंडी, यात्री पहले 7 दिन कर सकेंगे फ्री यात्रा
ये खबर भी पढ़ें... Narsinghpur Rishwat Case: MP में नहीं थम रही रिश्वतखोरी, अब सहकारिता निरीक्षक रिश्वत लेते पकड़ाया, इसलिए मांगी थी घूस
ये खबर भी पढ़ें... Jhabua Rishwat Case: 14,500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखपाल, झाबुआ के जनजाति कार्य विभाग में लोकायुक्त का एक्शन, इसलिए मांगी थी घूस
Tags : Winter Special Train | western railway | Dr. Ambedkar Nagar railway station | Christmas Festival Special Train | Tokur railway station | railway news | indore railway news | ratlam Railway news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें