Advertisment

Bhopal Metro Update: भोपाल में शुरू होगा मेट्रो का सफर, केंद्रीय मंत्री खट्टर दिखाएंगे हरी झंडी, यात्री पहले 7 दिन कर सकेंगे फ्री यात्रा

भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल रन 21 दिसंबर को शुरू होने जा रहा है। इसका उद्घाटन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे, जबकि पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। यात्रियों को पहले 7 दिनों तक मेट्रो में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी।

author-image
Vikram Jain
bhopal metro commercial run date 21 december pm modi khuttar inauguration free ride hindi news zvj

भोपाल मेट्रो।

Bhopal Metro Commercial Run: राजधानी भोपाल के लिए एक बड़ा सपना सच होने जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद अब भोपाल में मेट्रो का सफर शुरू होने की तारीख लगभग तय हो गई है। भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन 21 दिसंबर को होने जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे, जबकि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। जानकारी के अनुसार, मंत्री खट्टर फूलों से सजी 3 कोच की मेट्रो में बैठकर भोपाल शहर का नजारा देखेंगे। यात्रियों के लिए बड़ी खबर यह है कि शुरुआत के सात दिनों तक वे मेट्रो में मुफ्त सफर कर सकेंगे।

Advertisment

21 दिसंबर को कमर्शियल रन की तैयारी

भोपाल मेट्रो के कमर्शियल रन की तारीख 21 दिसंबर तय की गई है, हालांकि बीजेपी संगठन और सरकारी अधिकारियों के बीच इस पर मंथन जारी है और यह तारीख 20 दिसंबर भी हो सकती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले ही 21 दिसंबर को मेट्रो की शुरुआत करने की बात कह चुके हैं।

इस महत्वपूर्ण उद्घाटन समारोह में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे फूलों से सजी तीन कोच वाली मेट्रो में सफर करके इसका उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। पहले पीएम मेट्रो का शुभारंभ करने वाले थे।

CMRS से मिल चुका है ग्रीन सिग्नल

भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए सभी तकनीकी और सुरक्षा बाधाएं दूर हो चुकी हैं। कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम ने 12 से 15 नवंबर तक डिपो, ट्रैक और ट्रेन का विस्तृत निरीक्षण किया था। कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता के नेतृत्व वाली टीम ने विस्तृत निरीक्षण के बाद परियोजना को 'ओके रिपोर्ट' दे दी है और ग्रीन सिग्नल जारी कर दिया है। इसका मतलब है कि अब सिर्फ हरी झंडी दिखाने का इंतजार है।

Advertisment

स्टेशनों का काम अंतिम चरण में

मेट्रो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ऑरेंज लाइन के कमर्शियल रन के लिए सभी आवश्यक काम पूरे हो चुके हैं। स्टेशनों के भीतर का कुछ काम भले ही बचा हो, लेकिन इससे कमर्शियल रन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

स्टेशनों के बाहर के जरूरी काम, जैसे सड़क निर्माण, को प्राथमिकता से निपटाया जा रहा है। सुभाष नगर, रानी कमलापति, एमपी नगर, केंद्रीय स्कूल, डीआरएम तिराहा, अलकापुरी और एम्स जैसे स्टेशनों के बाहर बचे हुए कामों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भोपाल मेट्रो के कमर्शियल रन की तैयारियां जोरों पर हैं। उद्धाटन कार्यक्रम देखते हुए सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्टेशनों पर प्राइवेट सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

Advertisment

रानी कमलापति स्टेशन पर काम अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जबकि एमपी नगर मेट्रो स्टेशन पर लगभग सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं। यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, मेट्रो स्टेशनों पर एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियों) का काम भी पूरा हो चुका है। 

एम्स से सुभाष नगर तक चलने वाले इस कॉरिडोर पर यात्री क्षमता का विशेष ध्यान रखा गया है। तीन कोच वाली यह मेट्रो ट्रेन एक बार में कुल 750 यात्रियों को ले जा सकेगी, जिसमें प्रत्येक कोच की क्षमता 250 यात्रियों की है। शुरुआत में, ट्रैक पर तीन कोच की एक ही मेट्रो ट्रेन अप-डाउन करेगी, लेकिन यात्रियों की संख्या बढ़ने पर मेट्रो प्रशासन के पास तुरंत दो से तीन अतिरिक्त मेट्रो चलाने की पूरी तैयारी है।

30 से 80 किमी/घंटा की रफ्तार

ट्रायल रन के दौरान भोपाल के सुभाष नगर से एम्स तक ट्रैक पर मेट्रो कोच को दौड़ाया जा रहा है। ट्रायल रन में मेट्रो की रफ्तार न्यूनतम 30 किमी प्रति घंटा और अधिकतम 80 किमी प्रति घंटा रखी जा रही है। कुछ स्थानों पर मेट्रो को 100 से 120 किमी की रफ्तार से भी दौड़ाकर जांच की जा रही है।

Advertisment

7 दिन मुफ्त सफर और टिकट पर छूट

उद्घाटन के बाद पहले एक सप्ताह तक, शहरवासी बिना टिकट के यात्रा करके नई मेट्रो सेवा का अनुभव कर सकेंगे। यात्रियों को मेट्रो के प्रति आकर्षित करने और नई सुविधा से परिचित कराने के लिए विशेष मॉडल अपनाया जा रहा है।

7 दिन फ्री सफर: उद्घाटन के बाद पहले 7 दिनों तक यात्री मेट्रो में पूरी तरह से मुफ्त सफर कर सकेंगे।

छूट की योजना: अफसरों की मानें तो मुफ्त यात्रा के बाद अगले तीन महीनों तक टिकट पर विशेष छूट दी जाएगी, जो क्रमशः 75%, 50% और 25% होगी।

Advertisment

किराया: छूट खत्म होने के बाद न्यूनतम किराया ₹20 रुपए होगा। जब ऑरेंज लाइन का पूरा रूट तैयार हो जाएगा, तब अधिकतम किराया ₹80 रुपए होगा। यह किराया मॉडल काफी हद तक इंदौर मेट्रो के मॉडल जैसा ही है।

bhopal metro commercial run, bhopal metro, bhopal metro inauguration, CMRS, Bhopal Metro CMRS Approval Manohar Lal Khuttar, PM Modi, Bhopal Metro Free Ride, Bhopal news, Bhopal Metro Fare, Commissioner Metro Rail Safety

PM Modi bhopal news Bhopal Metro Bhopal metro commercial run Commissioner Metro Rail Safety Bhopal Metro CMRS Approval bhopal metro inauguration Manohar Lal Khuttar Bhopal Metro Free Ride Bhopal Metro Fare
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें