Advertisment

Lal Kitab Upay : कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बन रहे हैं काम, तुरंत करें लाल किताब के ये बेहद आसान पांच उपाय

Lal Kitab Upay : कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बन रहे हैं काम, तुरंत करें लाल किताब के ये बेहद आसान पांच उपाय lal-kitab-upay-even-after-hard-work-work-is-not-being-done-do-these-very-easy-five-remedies-of-lal-kitab-immediately-pds

author-image
Bansal News
Lal Kitab Upay : कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बन रहे हैं काम, तुरंत करें लाल किताब के ये बेहद आसान पांच उपाय

नई दिल्ली। कई लोगों को कड़ी मेहनत Lal Kitab Upay  करने के बाद भी life style news सफलता नहीं मिलती। ऐसे astrology hindi news में वे निराश होने लगते हैं। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं लाल किताब के कुछ खास उपाय। जिन्हें करने से सफलता आपके हाथ लग सकती है। तो चलिए जानते हैं क्या है वे बेहद आसान उपाय। विशेषज्ञों की मानें तो ये उपाय आपको 43 दिनों तक करने होंगे।

Advertisment

भूलकर भी नहीं करने हैं ये काम -
आपको अगर जीवन में सफलता पानी हैं तो आपको सारे गलत काम छोड़ने होंगे। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी कुंडली में शनि, राहु और केतू बिगड़ते हैं। आपको बता दें इसमें ब्याज पर पैसे देना, गृह क्लेश और शराब पीना आदि शामिल हैं।

43 दिनों तक करना होंगे ये काम -
अगर आप भी चाहते हैं कि आपके जीवन में सफलता आपके कदम चूमें तो आपको बता दें लाल किताब में बताए गए नियम अनुसार 43 दिनों तक गुड़ और गेहूं का दान दें। इतना ही नहीं इसके बाद भी अगले 3 वर्षों तक गुड़ और गेहूं का रविवार को मंदिर में दान करते रहें। अगर ये उपाय करते हैं तो आपके बिगड़े काम बनने लगते हैं।

जब भी आए शनि जयंती, जरूर करें ये काम -
आपको बता दें शनि आपके जीवन में मिलने वाली सफलता और असफलता के लिए बहुत बड़े कारक होते हैं। अगर किसी जातक की कुंडली में शनि 7 वें, चंद्र और मंगल पांचवे और सातवें भाव में हो तो 43 दिन तक दूध में हलवा मिला कर मंदिर में बाटना चाहिए। ये काम आपको तीन साल तक लगातार ह मंगलवार को करना है।

Advertisment

आरती में दो लौंग जलाएं -
कई बार ऐसा होता है कि आपके द्वारा जीवन में कई प्रयास करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती तो इसके लिए आपको एक उपाय करना है जिसमें सुबह स्नान करके जब भगवान की पूजा करें। उसमें दो लौंग डाल लें। जैसे-जैसे लौंग जलेगी आपके जीवन की बाधाएं दूर होती जाएंगी। अधूरे और बिगड़े काम बनाने में लौंग बड़ी कारगार साबित होती है।

लौंग के दूसरे उपाय के अनुसार एक नींबू में चार लौंग को गाड़ दें। फिर ॐ श्री हनुमते नमरू मंत्र का जप करें। जहां भी जाएं इस लौंग गड़े नींबू को अपने साथ ले जाएं। इसके बाद आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे। आप देखेंगे आपके बिगड़े काम बनने लगेगें।

Lal-Kitab-Remedies-For-Business-Job-Promotion : नौकरी में आ रही हैं परेशानियां, मददगार साबित होंगे लाल किताब के ये उपाय

Advertisment

Lal Kitab Remedies For Home : सपनों के घर की है चाहत? करें लाल किताब के ये उपाय!

Advertisment
चैनल से जुड़ें