/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bhopal-news-5-3.jpg)
भोपाल। Bhopal News: राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर गुरुवार रात से हड़ताल पर जाएंगे। वे डॉ. बाला सरस्वती सुसाइड केस में आरोपी रहीं डॉ. अरुणा कुमार को दोबारा से गायनेकोलॉजी विभाग का HOD बनाए जाने से नाराज हैं।
जूनियर डॉक्टर प्रवक्ता कुलदीप ने कहा कि, डॉ. अरुणा कुमार की ज्वाइनिंग को निरस्त करने के लिए हमने डीन समेत हायर अथॉरिटी के लिए पत्र लिखकर गुरूवार रात तक का समय दिया है। अगर वे ज्वाइनिंग को निरस्त नहीं करते हैं, तो हम फिर से हड़तान शुरू करेंगे।
संबंधित न्यूज- Bhopal News: डॉक्टर बाला सरस्वती सुसाइड केस में बड़ी कार्रवाई, बदल गए मेडिकल कॉलेजों के नियम
छात्रों ने की थी HOD को हटाने की मांग
गांधी मेडिकल कॉलेज में 31 जुलाई 2023 को जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती ने खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद जूनियर डॉक्टर्स मामले की जांच को लेकर 31 जुलाई को ही हड़ताल पर चले गए थे। वे 14 हफ्ते की गर्भवती थीं।और गायनिकोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डॉ. अरुणा कुमार को हटाने की मांग की थी।
5 अगस्त 2023 को कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने जूनियर डॉक्टरों से बात कर मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया था, जिसके बाद उन्होंने हड़ताल खत्म कर दी थी। वहीं शासन ने प्रोफेसर डॉ. अरुणा कुमार को डीएमई अटैच कर दिया था।
ये भी पढ़ें:
Railway Tender: भारतीय रेलवे ने एडवर्टाइजमेंट के लिए बुलाए टेंडर, यहां करें रजिस्ट्रेशन
Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर के अतिथियों के लिए ऐसा होगा निमंत्रण पत्र, बॉक्स में होंगी 5 चीजें
IND VS SA: भारत ने केपटाउन में रचा इतिहास, बराबरी पर खत्म हुई सीरीज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें