Advertisment

Indian Railway law : बिना रेल टिकट के यात्रा कर रहे इन यात्रियों को ट्रेन से नीचे नहीं उतार सकता टीटीई,जानिए पूरा कानून

जब हमने इस बारे में पड़ताल की तो कई रेलवे के कर्मचारियों को इस बात कि जानकारी तक नहीं थी लेकिन मुश्किलों बाद रेलवे के एक टीटीई इस बारे में कहते हैं, जब इस तरह का कोई मामला हम लोगों

author-image
Bansal News
Indian Railway law : बिना रेल टिकट के यात्रा कर रहे इन यात्रियों को ट्रेन से नीचे नहीं उतार सकता टीटीई,जानिए पूरा कानून

Bhopal:भारत में कानूनों(Indian Law) और नियमों(rools and regulations) की जानकारी का आभाव हमेशा ही रहा है।क्योंकि अधिकांश कानून अंग्रेजों के जमाने के बनाए गए हैं।और उन्होंने सब कुछ अंग्रेजी में ही बनाया ताकि आम जनता लाभ न उठा सके और पढ़े-लिखे अंग्रेज ही इसका फायदा उठा सकें। आज ऐसे ही एक कानून को हम जानेंगे जो आपको हैरान कर देगा साथ ही आपकी नॉलेज को बढ़ाएगा।दरअसल कानून ये है कि अगर ट्रेन में कोई अकेली महिला बिना टिकट यात्रा (Alone Woman Without Journey) कर रही है। तो टीटीई(TTE) उसे ट्रेन से बाहर नहीं निकाल सकता। इसके साथ ही ट्रेन में अगर महिला अकेली सफर कर रही हैं तो अपनी सीट बदलवा सकती हैं।

Advertisment

mp board result: 10वीं-12वीं के बाद क्या करें? कि कलेक्टर,एसपी और अन्य अधिकारी बनें आपके बच्चे..

क्यों नहीं अकेली महिला को टीटीई उतार सकता है?
भारतीय रेल का एक नियम है जो ये कहता है कि अगर कोई महिला ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही है और उसके पास किसी कारण से टिकट नहीं है तो टिकट चेक करने वाला टीटीई उसे ट्रेन से नहीं उतार सकता है।वह महिला से सफर का जुर्माना वसूल सकता है और उसे सफर करने दे सकता है।यहां तक कि महिला के पास पैसे नहीं हैं तो भी उसे टीटीई डिब्बे से बाहर नहीं कर सकता है।

KOTA COACHING TRUTH: कोटा की कोचिंग जाने या भेजने से पहले जान लो ये बातें,परेशानियों से बच सकते हो...

Advertisment

रेलवे का कानून क्या कहता है
रोचक बात तो ये है कि रेलवे का ये कानून यात्री को तो छोड़ दीजिए रेलवे के स्टाफ को भी पता नहीं होता है।लेकिन हम आपको बता दें रेलवे ने साल 1989 में एक कानून बनाया है, जिसके मुताबिक अकेले सफर कर रही महिला यात्री को किसी भी स्टेशन पर उतार देने से अनहोनी की आशंका हो सकती है। अकेली महिला यात्रियों की सुरक्षा के हिसाब उस समय रेलवे ने अपने नियमों में बदलाव किया था।ताकि कोई महिला की सुरक्षा में कोई आंच न आये।

Salary of indian prime minister: PM मोदी की क्या है वेतन,जानिए पीएम की सैलरी और सुविधाएं

इस समय क्या करते हैं टीटीई
जब हमने इस बारे में पड़ताल की तो कई रेलवे के कर्मचारियों को इस बात कि जानकारी तक नहीं थी लेकिन मुश्किलों बाद रेलवे के एक टीटीई इस बारे में कहते हैं, जब इस तरह का कोई मामला हम लोगों के पास आता है तो हमलोग जोनल कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी देते हैं। महिला की तब की स्थिति के बारे में कंट्रोल रूम को बताया जाता है कि किस परिस्थिति में महिला सफर कर रही है। अगर हमलोगों को मामला संदिग्ध लगता है तो इस बात की जानकारी जीआरपी को देते हैं और जीआऱपी महिला कांस्टेबल को इसकी जिम्मेदारी देती है।इसके बाद रेलवे पुलिस इस मामले को संभालती है।

Advertisment

उम्मीद हो जानकारी पसंद आई होगी महिलाओं की ताकत के लिए ये खबर शेयर करना न भूलें ताकि हर महिला सुरक्षित सफर कर सके..और हां निवेदन है जानबूझकर नियमों का गलत फायदा न उठाएं...हमेंशा टिकट लेकर यात्रा करें...

ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें

JANNA JARORRI HAI: काले धब्बे वाले केले में क्या खास बात होती है? जानें इस सवाल का जवाब

पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान

first mosque of india: मुगलों के आक्रमण के 897 साल पहले कैसे बनी भारत की पहली मस्जिद..वजूखाना की जगह यहां है तालाब...

Advertisment

maa Sharda temple:जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें