Hafiz Saeed: भारत ने पाकिस्तान से लश्कर ए तैयबा के संस्थापक और खूंखार आतंकी हाफिज सईदी को सौंपने की मांग की है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से औपचारिक मांग की है।
बता दें कि हाफिज सईद पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है। भारत सरकार ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से हाफिज सईद को भारत प्रत्यर्पित करने की कानूनी कार्रवाई शुरू करने की अपील की है। हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है।
भारत से क्या है हाफिज सईद का कनेक्शन ?
आतंकी हाफिज सईद(Hafiz Saeed) 2008 मुबंई हमले समेत कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। पुलवामा हमले के पीछे भी हाफिज सईद के संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा का हाथ बताया जाता है। भारत ही नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र ने भी उसे आतंकी घोषित कर रखा है।
संबधित खबरें :
Lashkar-e-Taiba: इजराइल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन किया घोषित
Ban On Terrorist Organization: सरकार का बड़ा एक्शन, लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन को किया बैन
वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान को अक्सर आतंकवादियों को पनाह देने के लिए फजीहत झेलनी पड़ती है। हालांकि भारत सरकार ने हाफिज के प्रत्यर्पण को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
चुनाव से पहले प्रत्यर्पण की खबर से पाकिस्तान चुनावी पर असर पड़ेगा। पाकिस्तान चुनाव से पहले हाफिज के मुद्दे को तूल देने से बचना चाहेगा।
अमेरिका ने भी रखा हुआ है इनाम
हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के संगठन पर अमेरिका ने इनाम भी रखा हुआ है। अमेरिका ने हाफिज के संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) को भी आतंकी घोषित किया है और उसपर 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। आतंकी फंडिंग मामले में उसे जेल में बंद किया गया है।
आम चुनाव में उतरने जा रही है आतंकी हाफिज की पार्टी
हाफिज सईद(Hafiz Saeed) की पार्टी पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने जानकारी दी है कि अगले साल फरवरी में होने वाले चुनावों में वह हिस्सा लेगी।
एक वीडियो में पीएमएमएल के अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने कहा कि उनकी पार्टी ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
पीएमएमएल का चुनाव चिन्ह ‘कुर्सी’ है। हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी चुनाव लड़ने जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
MP News: सीएम यादव बस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, जांच के आदेश जारी
पर्यवेक्षकों की पोस्टिंग में अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल, कम रैंक वालों को मिली मनचाही पोस्टिंग