/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/hindi-current-affairs-mcq-11-december-2023.jpg)
Current Affairs Quiz in Hindi for 11 December 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 11 दिसंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs (Current Affairs Quiz) आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
यहांप्रस्तुत11 दिसंबरकेकरेंटअफेयर्सप्रश्नों (Current Affairs Quiz) केउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं।
11दिसंबर2023करेंटअफेयर्सक्विज - Current Affairs Quiz
प्रश्न 01: देश के संविधान के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों के संकलन पर आधारित पुस्तक को हाल ही में प्रकाशन विभाग द्वारा किस नाम से लॉन्च किया गया है?
(A) मन की बात (Mann Ki Baat)
(B) मेरे मन की बात (Mere Mann Ki Baat)
(C) नए भारत का सामवेद (Naye Bharat Ka Samaveda)
(D) नवभारत गाथा
प्रश्न 02: 7 से 15 दिसंबर 2023 तक मनाया जाने वाला चर्चित त्योहार हनुक्का (Hanukkah) निम्नलिखित किस धर्म से संबंधित है?
(A) बौद्ध (Buddhist)
(B) यहूदी (Jewish)
(C) इस्लाम (Islam)
(D) ईसाई (Christian)
प्रश्न 03: चीन के ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (Belt and Road Initiative - BRI) प्रोजेक्ट से हाल ही में बाहर होने वाला देश निम्नलिखित में कौन-सा है?
(A) पाकिस्तान (Pakistan)
(B) रूस (Russia)
(C) तुर्किये (Turkiye)
(D) इटली (Italy)
प्रश्न 04: जम्मू कश्मीर के लिए निम्नलिखित किस पूर्व क्रिकेटर को हाल ही में ‘युवा मतदाता जागरूकता राजदूत’ (Youth Voter Awareness Ambassador) नियुक्त किया गया है?
(A) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
(B) हरभजन सिंह भज्जी (Harbhajan Singh Bhajji)
(C) सुरेश रैना (Suresh Raina)
(D) महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)
प्रश्न 05: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India - RBI) ने हाल ही में स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के लिए यूपीआई (UPI) की सीमा एक लाख (One Lakh) से बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(A) 2 लाख रूपये (₹2 Lakh)
(B) 3 लाख रूपये (₹3 Lakh)
(C) 4 लाख रूपये (₹4 Lakh)
(D) 5 लाख रूपये (₹5 Lakh)
प्रश्न 06: ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन 2023’ (GPAI Summit) 12-14 दिसंबर, 2023 तक कहां किए जाने की योजना है?
(A) देहरादून (Dehradun)
(B) लखनऊ (Lucknow)
(C) हैदराबाद (Hyderabad)
(D) नई दिल्ली (New Delhi)
प्रश्न 07: आउटलुक बिजनेस मैगजीन ने निम्नलिखित किस राज्य के मुख्यमंत्री को 'चेंजमेकर्स आफ द ईयर-2023’ (Changemakers’ of the Year-2023) की सूची में शामिल किया है?
(A) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(B) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
(C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(D) दिल्ली (Delhi)
प्रश्न 08: हाल ही में जारी “क्यूएस स्थिरता रैंकिंग 2023” (QS Sustainability Rankings 2023) मेंनिम्नलिखित किस यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल किया है?
(A) जवाहलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University)
(B) दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University)
(C) जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)
(D) बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University)
प्रश्न 09: भारत की 84वीं ग्रैंडमास्टर बनने वाली महिला चेस प्लेयर निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) दिव्या देशमुख (Divya Deshmukh)
(B) वंतिका अग्रवाल (Vantika Agrawal)
(C) वैशाली रमेशबाबू (Vaishali Rameshbabu)
(D) तानिया सचदेव (Tania Sachdev)
प्रश्न10: फ़्रांस ने हाल ही में अपने देश के सर्वोच्च सम्मान “लेजियन ऑफ़ ऑनर”(Legion of Honour) से इसरो (ISRO) के निम्नलिखित किस वैज्ञानिक को सम्मानित किया है?
(A) एस. सोमनाथ (S. Somanath)
(B) वीआर ललितांबिका (VR Lalithambika)
(C) के. राधाकृष्णन (K. Radhakrishnan)
(D) नंदिनी हरिनाथ (Nandini Harinath)
11 दिसंबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विजवस्तुनिष्ठप्रश्नों (11 Current Affairs Quiz Objective Questions) केउत्तरयहांदेखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) नए भारत का सामवेद (Naye Bharat Ka Samaveda)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) यहूदी (Jewish)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (D) इटली (Italy)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) सुरेश रैना (Suresh Raina)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (D) 5 लाख रूपये (₹5 Lakh)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (D) नई दिल्ली (New Delhi)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) वैशाली रमेशबाबू (Vaishali Rameshbabu)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) वीआर ललितांबिका (VR Lalithambika)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 10 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 09 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 06 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 28 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 27 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें