CTET January 2024: CBSE द्वारा CTET परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बड़ा दी गई है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब आगामी 27 नवंबर तक आवेदन कर सकतें हैं।
सीटीईटी 2024 के जनवरी सत्र के लिए नोटिफिकेशन 3 नवंबर को जारी की गई थी। आप CTET की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in २०२३ पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं।
इस परीक्षा के लिए आप केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही कर सकतें हैं।
कब होगी परीक्षा
जनवरी 2024 सत्र के लिए सीटीईटी 2024 परीक्षा की तारीख 21 जनवरी 2024 तय की गई है। यह परीक्षा देश भर में 135 नामित केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित होगी।
यह परीक्षा ऑनलाइन मोड यानि कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी। दोनों शिफ्ट का समय लगभग 2.5 घंटा तय किया गया है।
पहले शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग वर्गों के लिए निर्धारित किया गया है।
सामान्य/ओबीसी
एक पेपर – 1000 रुपये आवेदन शुल्क
दोनों पेपर – 1200 रुपये आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/दिव्यांग
एक पेपर – 500 रुपये
दोनों पेपर – 600 रुपये
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
अब होम पर, “नया पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद ईमेल एड्रेस और पासवर्ड करके लॉग इन करें।
अब “आवेदन फॉर्म भरें” पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें।
मांगे गए जरुरी दस्तावेज़ सबमिट करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
आवेदन के लिए आपको शैक्षिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण और पहचान प्रमाण की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
ये भी पढ़ें:
Rashid Khan Surgery: क्रिकेटर राशिद खान की हुई कमर की सर्जरी, क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी की साझा
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को आज आय के नए स्रोत प्राप्त होने के योग हैं, जानें अपना राशिफल
MP Weather Update: 26 नवंबर से बदलेगा प्रदेश का मौसम, इन 18 जिलों में गिरेगा पहला मावठा
CTET January 2024, CTET January 2024 Application date extend, Application date extend, CBSE CTET January 2024, सीबीएसई सीटीईटी, CBSE CTET परीक्षा 2024