Advertisment

Why Indians Migrate Abroad: हर साल कितने लोग देश छोड़ कर हो जातें हैं प्रवासी .... कहाँ और क्यों जाना है पसंद

हर साल 2 साख से ज्यादा भारतीय अपने देश की नागरिकता छोड़ विदेशों में रहने चले जाते हैं। OECD रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में 6 लाख भारतीय विदेश गए और रिकॉर्ड 2.25 लाख लोगों ने विदेशी नागरिकता ली। ड्यूल सिटीजनशिप न होने के कारण लोग भारतीय पासपोर्ट छोड़ रहे।

author-image
Shaurya Verma
Why Indian migrate abroad indians-renouncing-citizenship-migration-trends hindi zxc

Why Indians Migrate Abroad: भारत से विदेश जाने और विदेशी नागरिकता अपनाने का चलन लगातार तेज होता जा रहा है। ताज़ा अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स और संसद में पेश सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हर साल औसतन 2 लाख से ज्यादा भारतीय अपनी नागरिकता छोड़ रहे हैं, जबकि लाखों लोग पढ़ाई, नौकरी और बेहतर जीवन की तलाश में विदेशों की ओर रुख कर रहे हैं। यह रुझान अब केवल प्रवास तक सीमित नहीं रहा, बल्कि नागरिकता त्यागने तक पहुंच गया है।

Advertisment

2023 में 2.25 लाख ने ली विदेशी नागरिकता

OECD (OECD migration report) की International Migration Outlook 2025 रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में करीब 6 लाख भारतीय OECD देशों में प्रवास कर गए, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 8 प्रतिशत अधिक है। इनमें से 2.25 लाख भारतीयों ने विदेशी नागरिकता हासिल की, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। चूंकि भारत दोहरी नागरिकता (dual citizenship) की अनुमति नहीं देता, इसलिए विदेशी पासपोर्ट लेने के लिए भारतीय नागरिकता छोड़नी पड़ती है। Indians renouncing citizenship

कौन से देश हैं भारतीयों की पहली पसंद

रिपोर्ट के अनुसार, यूके, कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया भारतीयों की सबसे पसंदीदा मंज़िलें बनकर उभरी हैं। 2023 में लगभग 1.44 लाख भारतीय यूके गए, जो 2022 के मुकाबले 28 प्रतिशत ज्यादा है। इनमें बड़ी संख्या हेल्थ और केयर वर्कर वीज़ा पर गई। कनाडा में 1.40 लाख भारतीयों ने प्रवास किया, जबकि अमेरिका में यह संख्या घटकर 68 हजार रह गई।  Indian migration abroad

किस देश की नागरिकता सबसे ज्यादा ली

2023 में विदेशी नागरिकता लेने वाले भारतीयों में

  • 36 प्रतिशत ने कनाडा

  • 23 प्रतिशत ने अमेरिका

  • 18 प्रतिशत ने ऑस्ट्रेलिया
    की नागरिकता अपनाई।
    यह आंकड़ा 2021 के मुकाबले 70 प्रतिशत ज्यादा है। Indians acquiring foreign citizenship 

Advertisment

नागरिकता छोड़ने का ट्रेंड क्यों बढ़ा

संसद में विदेश मंत्रालय (MEA) के आंकड़ों के अनुसार,

  • 2022 में 2.25 लाख

  • 2023 में 2.16 लाख

  • 2024 में 2.06 लाख
    भारतीयों ने नागरिकता छोड़ी।
    पिछले 5 साल में करीब 10 लाख भारतीयों ने पासपोर्ट सरेंडर किया, जबकि 2011 से 2024 के बीच यह आंकड़ा 20.6 लाख से ज्यादा हो चुका है।

दुनिया में भारतीय प्रवासी कहां रहते हैं

भारत की डायस्पोरा आबादी अब 3.43 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जो दुनिया में सबसे बड़ी है।

देशभारतीय आबादी (लाख में)
अमेरिका56.9
UAE38.9
कनाडा36.1
मलेशिया29.3
सऊदी अरब27.5
UK13.4
दक्षिण अफ्रीका13.9
कुवैत10.1
सिंगापुर4.6
Advertisment

छात्र प्रवास में भी बदलाव

2023 में भारत इंटरनेशनल स्टूडेंट्स का सबसे बड़ा स्रोत था, लेकिन 2024 में चीन आगे निकल गया। अमेरिका में भारतीय छात्रों की संख्या 39 प्रतिशत और यूके में 26 प्रतिशत घटी, हालांकि अब भी यूके में हर चार में से एक विदेशी छात्र भारतीय है।  Indians moving to UK Canada USA 

भारत में रहने वाले लोग देश क्यों छोड़ना चाहते हैं? 

FE-3-3
बेहतर करियर और उच्च वेतन के चलते लोगों में विदेश में बसने की चाहत बढ़ी

बेहतर करियर और उच्च वेतन

भारत में जनसंख्या ज्यादा होने के कारण प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक है।

  • समान योग्यता पर विदेशों में 2–5 गुना ज्यादा सैलरी

  • स्किल की बेहतर वैल्यू

  • वर्क-लाइफ बैलेंस

रोजगार की स्थिरता और पारदर्शिता

  • विदेशों में मेरिट आधारित सिस्टम

  • कम भ्रष्टाचार

  • जॉब सिक्योरिटी और स्पष्ट लेबर लॉ

Advertisment

भारत में कॉन्ट्रैक्ट, अस्थायी नौकरियां और अनिश्चितता लोगों को बाहर देखने पर मजबूर करती है।

बेहतर शिक्षा प्रणाली

  • वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी

  • रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा

  • डिग्री की वैश्विक मान्यता

यही कारण है कि लाखों भारतीय छात्र हर साल विदेश जाते हैं और वहीं सेटल हो जाते हैं।

Advertisment

जीवन स्तर (Quality of Life)

  • साफ हवा, बेहतर ट्रांसपोर्ट

  • मजबूत हेल्थकेयर सिस्टम

  • सुरक्षित माहौल और सोशल सिक्योरिटी

यह फैक्टर परिवार के साथ बसने के फैसले को आसान बनाता है।

बच्चों का भविष्य

  • बेहतर स्कूल सिस्टम

  • कम रटंत शिक्षा, ज्यादा स्किल-बेस्ड लर्निंग

  • ग्लोबल एक्सपोजर

ये भी पढ़ें -  महाराष्ट्र में सत्ता का गजब खेल: नगर परिषद पर कब्जे के लिए BJP का कांग्रेस-ओवैसी की पार्टी से गठबंधन, इन दो शहरों के पार्षदों ने पार्टी को दिखाया ठेंगा

Advertisment

लोग खास देशों को ही क्यों चुनते हैं? 

USA – अवसरों की धरती 

821592-45474-nttaszarhn-1479200208
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय स्टूडेंट्स से बात करते हुए

क्यों पसंद है?

  • हाई-पेइंग टेक और प्रोफेशनल जॉब्स

  • स्टार्टअप और रिसर्च के मौके

  • विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी

कौन जाता है?
IT प्रोफेशनल, डॉक्टर, रिसर्चर, स्टूडेंट्स

UAE – टैक्स फ्री कमाई 

EGRAK6
UAE में आसानी से रोजगार मिलता है

क्यों पसंद है?

  • इनकम टैक्स नहीं

  • तेजी से बढ़ती इकोनॉमी

  • भारतीयों की बड़ी आबादी

कौन जाता है?
बिजनेस, कंस्ट्रक्शन, होटल, सर्विस सेक्टर

UK – शिक्षा और हेल्थ सेक्टर 

Why Indians Migrate Abroad
UK – शिक्षा और हेल्थ सेक्टर

क्यों पसंद है?

  • स्टडी + वर्क के बेहतर विकल्प

  • NHS में नौकरी

  • आसान PR सिस्टम

कौन जाता है?
स्टूडेंट्स, हेल्थकेयर प्रोफेशनल 

ये भी पढ़ें - New KTM RC 160: केटीएम ने आइकॉनिक आरसी फैमिली का 160 cc मॉडल उतारा, कीमत 2 लाख से भी कम, जानें क्या है खास

Canada – PR और नागरिकता की सबसे आसान राह

क्यों पसंद है?

  • आसान Permanent Residency

  • फ्री हेल्थकेयर

  • मल्टीकल्चरल सोसाइटी

कौन जाता है?
युवा, स्टूडेंट्स, फैमिली सेटलमेंट चाहने वाले

Saudi Arabia – हाई सैलरी और खर्च कम

क्यों पसंद है?

  • टैक्स फ्री सैलरी

  • बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट

  • रहने का खर्च UAE से कम

कौन जाता है?
इंजीनियर, टेक्नीशियन, ब्लू कॉलर वर्कर्स 

ये भी पढ़ें - यूपी का मौसम: नोएडा, गाजियाबाद समेत 40 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना

यूरोपियन देश – संतुलित जीवन

क्यों पसंद है?

  • कम काम के घंटे

  • मजबूत सोशल सिक्योरिटी

  • बच्चों की फ्री एजुकेशन

कौन जाता है?
रिसर्चर, स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स

सबसे बड़े फैक्टर्स (Key Reasons)

  • ज्यादा सैलरी

  • बेहतर लाइफ स्टाइल

  • करियर ग्रोथ

  • बच्चों का भविष्य

  • सुरक्षित और व्यवस्थित जीवन

  • कम भ्रष्टाचार और बेहतर सिस्टम 

ये भी पढ़ें - UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड भर्ती में एज लिमिट में 3 साल की छूट, महिला और पुरुष दोनों के लिए आयु सीमा 25 की जगह 28 साल

Indians renouncing citizenship Indian migration abroad OECD migration report Indians acquiring foreign citizenship Indian diaspora Indians moving to UK Canada USA Why Indian Migrate Abroad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें