Advertisment

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर पत्नी का बड़ा बयान: सरकार तारीखें मांग रही है क्योंकि सोनम वांगचुक के खिलाफ केस में कोई मेरिट नहीं है

Sonam Wangchuk NSA Case Update: गीतांजलि अंगमो ने कहा कि सोनम वांगचुक की NSA के तहत गिरफ्तारी में कोई दम नहीं है। दस्तावेज देर से दिए गए, FIR कमजोर हैं और यह मामला लोकतंत्र पर सवाल खड़ा करता है।

author-image
Shantanu Singh
sss ssdfsdsd

Sonam Wangchuk NSA Case Update: मशहूर Environmental activist और मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ उनके पति से जुड़ा नहीं है, बल्कि देश में लोकतंत्र की स्थिति को दिखाता है। उनके मुताबिक, सरकार सत्ता का इस्तेमाल करके लोगों को गलत तरीके से हिरासत में ले रही है।

Advertisment

aaaaaaa

“अगर सोनम के साथ हो सकता है, तो किसी के साथ भी हो सकता है”

मीडिया से बात करते हुए गीतांजलि अंगमो ने कहा, “यह सिर्फ सोनम वांगचुक का मामला नहीं है। यह पूरे देश के लोकतंत्र से जुड़ा सवाल है। अगर एक ईमानदार और देश के लिए काम करने वाले व्यक्ति के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम लोगों के साथ भी ऐसा किया जा सकता है।” उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और इससे लोगों का भरोसा कमजोर होता है।

यह भी पढ़ें: बीजापुर में बेघर परिवारों का चक्काजाम: NH-63 पर यातायात बाधित मुआवजे की मांग पर अड़े पीड़ित, प्रशासन ने हटवाया धरना

 NSA के तहत हुई गिरफ्तारी

सोनम वांगचुक को 26 सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया था। यह गिरफ्तारी लद्दाख में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों के बाद हुई थी।इन प्रदर्शनों के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई 90 लोग घायल हुए इसके बाद सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल भेज दिया गया।

Advertisment

“कानूनी प्रक्रिया में बड़ी चूक हुई है”

गीतांजलि अंगमो ने आरोप लगाया कि NSA के तहत गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को 5 से 10 दिनों के भीतर सभी जरूरी दस्तावेज दिए जाने चाहिए। लेकिन सोनम वांगचुक को अहम वीडियो सबूत 28वें दिन दिए गए। उन्होंने कहा कि यह नेशनल सिक्योरिटी एक्ट की धारा 8 और 11 का उल्लंघन है। इसी आधार पर हिरासत आदेश को रद्द किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: दुर्ग में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: शिवलिंग चबूतरा हटाने पर बना विवाद, भारी पुलिस बल रहा तैनात

 “केस बिल्कुल साफ है”

गीतांजलि अंगमो ने कहा कि यह मामला एक ओपन एंड शट केस है क्योंकि हिरासत के आधार पुराने हैं कुछ वीडियो 1 से 1.5 साल पुराने हैं 5 FIR में से 3 में सोनम वांगचुक का नाम नहीं है 2 FIR में से एक अगस्त 2025 की है, जिसमें कोई नोटिस नहीं दिया गया उनका कहना है कि ऐसे कमजोर आधार पर किसी को जेल में रखना गलत है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

गीतांजलि अंगमो ने अपने पति की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में हैबियस कॉर्पस याचिका दायर की है। उन्होंने बताया कि हिरासत आदेश की कॉपी लेना जेल में मिलने की अनुमति पाना और सोनम वांगचुक के हाथ से लिखे नोट्स हासिल करना सब कुछ बहुत मुश्किल रहा।

asdasfsdgbahgasdsdafsgdfhdfgdg

यह भी पढ़ें: Rice mill से 4,577 क्विंटल गायब: 16.76 करोड़ का धान जब्त, संचालक पर केस दर्ज

 “इतना कम विरोध होना दुखद है”

Gitanjali Angmo statement: गीतांजलि अंगमो ने कहा कि उन्हें इस बात से निराशा है कि सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में मजबूत विरोध नहीं हुआ। उन्होंने कहा,“हम चुप नहीं रह सकते। हमें मिलकर आवाज उठानी होगी, तभी बदलाव आएगा।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिला मजिस्ट्रेट का हिरासत आदेश पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव की सीधी कॉपी-पेस्ट है। उनका कहना है कि बिना सही जांच के ही फैसला लिया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: “I LOVE YOU” कहने से नाराज़ युवक ने की युवती की हत्या: लगातार प्रपोज से परेशान होकर गुस्से में घर पहुंचा और गला काटकर फरार

Sonam Wangchuk NSA Case Update Gitanjali Angmo statement Supreme Court habeas corpus NSA misuse India political news Environmental activist
Advertisment
चैनल से जुड़ें