Advertisment

Rice mill से 4,577 क्विंटल गायब: 16.76 करोड़ का धान जब्त, संचालक पर केस दर्ज

Bilaspur Rice mill Scam: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अमरनाथ एग्रो प्रोडक्ट राइस मिल से करीब 4,577 क्विंटल धान मौके से गायब पाया गया जिसके बाद मिल को सील कर दिया गया है।

author-image
Shantanu Singh
ssss ssss

Bilaspur Rice mill Scam: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से धान उठाव में बड़ी अनियमितता सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित अमरनाथ एग्रो प्रोडक्ट राइस मिल को सील कर दिया गया है। मौके से 54,082.8 क्विंटल धान जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 16.76 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: दुर्ग में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: शिवलिंग चबूतरा हटाने पर बना विवाद, भारी पुलिस बल रहा तैनात

जांच में निकला बड़ा घोटाला

राइस मिल द्वारा रिकॉर्ड के अनुसार 58,600 क्विंटल धान का उठाव किया गया था, लेकिन जांच में केवल 54,082.8 क्विंटल धान ही मौजूद मिला। यानी 4,577.2 क्विंटल धान मौके से गायब पाया गया। इसके बाद प्रशासन ने मिल को सील करते हुए पूरे धान को जब्त कर लिया।

SDM की टीम ने दो दिन की गहन जांच

एसडीएम मनीष साहू, तहसीलदार प्रकाश साहू, खाद्य निरीक्षक मंगेश कांत और ललिता शर्मा की टीम ने 16 और 17 जनवरी को मिल की गहन जांच की।
इस दौरान रिकॉर्ड में 11,443 बोरी धान कम पाया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Scorpio Accident: जगदलपुर में बड़ा हादसा, तालाब में डूबी स्कॉर्पियो 3 युवकों की मौत 4 घायल

संचालक पर केस दर्ज

मिल संचालक संजीत मित्तल के खिलाफ छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश 2016 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।धान की हेराफेरी की आशंका को देखते हुए मिल को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ठंड का असर बरकरार: बीते 24 घंटों में कई इलाकों में चली शीत लहर, जाने मौसम का हाल

Advertisment

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

16 जनवरी को प्रशासन ने दो अन्य राइस मिलों में, 2,890 क्विंटल और 3,152 क्विंटल धान गायब पाया था। इन मामलों में कुल 46,257 क्विंटल धान जब्त किया गया था, जिसकी कीमत 14 करोड़ 33 लाख रुपए आंकी गई थी।

किसानों के हित में सख्ती

फूड कंट्रोलर अमृत कुजूर ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के परिवहन और भंडारण में गड़बड़ी करने वाली अन्य राइस मिलों की भी जांच होगी।
किसानों को उनका हक दिलाने और बिचौलियों की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए छापेमारी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: “I LOVE YOU” कहने से नाराज़ युवक ने की युवती की हत्या: लगातार प्रपोज से परेशान होकर गुस्से में घर पहुंचा और गला काटकर फरार

Advertisment
CG Rice Millers Rice mill Bilaspur Rice mill Scam 4,577 quintals missing 58,600 quintals seized
Advertisment
चैनल से जुड़ें