/bansal-news/media/media_files/2026/01/18/zsssssssssssssssssssss-2026-01-18-13-59-53.png)
Durg Encroachment removal drive Controversy: ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए भिलाई नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने रविवार सुबह सुपेला संडे मार्केट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान पूरे बाजार क्षेत्र में करीब 150 दुकानों के बाहर लगे ठेले और अस्थायी निर्माण हटाए गए। कार्रवाई के दौरान एक शिवलिंग चबूतरा हटाए जाने को लेकर कुछ समय के लिए विवाद की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया और चबूतरा हटा दिया गया।
यह भी देखें: छत्तीसगढ़ में ठंड का असर बरकरार: बीते 24 घंटों में कई इलाकों में चली शीत लहर, जाने मौसम का हाल
दुकानदारों ने किया कार्रवाई का समर्थन
सुपेला क्षेत्र के कई दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का समर्थन किया। मानवता के नाते कुछ व्यापारियों ने मौके पर मौजूद नगर निगम कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था भी की।
यह भी देखें: भिलाई में अर्धनग्न महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका
भारी पुलिस बल रहा तैनात
नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ सुबह करीब 6 बजे मौके पर पहुंची और अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानों और अस्थायी निर्माण हटाने का काम शुरू किया। विरोध की आशंका को देखते हुए सुपेला, छावनी, खुर्सीपार सेक्टर 6, कोतवाली और जामुल थाने की पुलिस टीमों को तैनात किया गया था। महिला पुलिस बल भी कार्रवाई में शामिल रही।
पहले ही दी गई थी सूचना
प्रशासन ने बताया कि शनिवार देर रात ही सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की सूचना दे दी गई थी। इसके बावजूद कार्रवाई के दौरान कुछ देर के लिए विवाद की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस की समझाइश से हालात सामान्य हो गए।दुर्ग में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, शिवलिंग चबूतरा हटाने पर बना विवाद
यह भी देखें: नाराज़ शिक्षकों ने की हड़ताल: सरकारी स्कूलों में पढ़ाई रही बाधित, चुनावी वादों पर उठाए सवाल, सरकार को दी चेतावनी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us