/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/modi-cabinet-decisions-delhi-6-lane-nashik-solapur-akkalkot-corridor-mohana-to-koraput-expessway-hindi-news-zxc-2025-12-31-15-37-32.jpg)
Modi Cabinet Decisions: केंद्र ने देश की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए दो बड़े हाईवे प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दे दी है। नासिक–सोलापुर–अक्कलकोट सिक्स लेन कॉरिडोर और ओडिशा के मोहना–कोरापुट हाईवे अपग्रेडेशन से परिवहन और लॉजिस्टिक क्षमता में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।
नासिक–सोलापुर–अक्कलकोट सिक्स लेन कॉरिडोर
Modi Cabinet Decisions: नासिक-सोलापुर-अक्कलकोट कॉरिडोर : 17 घंटे की बचत, 201 किमी कम दूरी#CabinetDecision#PMNarendraModi#InfrastructureDevelopment#HighwayProjects#GatiShakti#EconomicGrowth#RoadConnectivity#NH326#NashikSolapurCorridor#BreakingNews@narendramodi… pic.twitter.com/g2v0aBx7M8
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 31, 2025
कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स ने 374 किलोमीटर लंबे नासिक–सोलापुर–अक्कलकोट ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। यह प्रोजेक्ट BOT टोल मोड पर विकसित किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 19,142 करोड़ रुपये तय की गई है। सरकार का कहना है कि यह कॉरिडोर महाराष्ट्र में लॉजिस्टिक नेटवर्क को नई गति देगा और नासिक–सोलापुर दूरी को लगभग 14 प्रतिशत कम कर देगा। इस रूट पर औसत स्पीड 100 kmph तक पहुंचने की उम्मीद है, जिससे सूरत से चेन्नई तक यात्रा समय में करीब 45 प्रतिशत की कमी आएगी। Nashik Solapur corridor
कैबिनेट ब्रीफिंग में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह कॉरिडोर विकसित भारत के ‘गोल्डन क्वाड्रिलैटरल’ का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगा। उनके अनुसार दिल्ली–मुंबई कॉरिडोर के बाद अब मुंबई–चेन्नई एक्सप्रेसवे का यह चरण नासिक से अक्कलकोट तक फैलेगा और आगे चलकर कर्नूल, कडप्पा और चेन्नई से जुड़ जाएगा। Mohana to Koraput expressway
कई बड़े हाईवे नेटवर्क से जुड़ेगा नया कॉरिडोर
प्रस्तावित ग्रीनफील्ड मार्ग दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे से वाधावन पोर्ट इंटरचेंज के पास जुड़ेगा। इसके अलावा यह मार्ग आगरा–मुंबई कॉरिडोर से नासिक के अडेगांव (NH-60 जंक्शन) पर और समृद्धि महामार्ग से पांगरी के पास लिंक होगा। इन कनेक्शनों से महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के बीच तेज, सुरक्षित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित होगी। Akkalkot expressway
ये भी पढ़ें - माघ मेला 2026: यूपी में रेलवे ने रद्द कीं कई ट्रेनें, कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं शामिल, यहां फटाफट करें चेक
ओडिशा के मोहाना–कोरापुट हाईवे का होगा विस्तार
कैबिनेट ने ओडिशा में मोहाना से कोरापुट तक मौजूदा हाईवे को दो लेन विथ पक्के कंधे (paved shoulder) तक चौड़ा और मजबूत करने की अनुमति भी दे दी है। यह परियोजना 206.2 किलोमीटर लंबी होगी और 1,526 करोड़ रुपये की लागत से EPC मॉडल पर बनाई जाएगी। निर्माण अवधि दो वर्ष तय की गई है। 6-lane Nashik- Solapur-Akkalkot Corridor
यह हाईवे गजपति, रायगड़ा और कोरापुट जैसे आकांक्षी तथा आदिवासी जिलों से गुजरेगा। इसका उद्देश्य इन इलाकों में कनेक्टिविटी सुधारना और आर्थिक विकास को गति देना है। बेहतर सड़क नेटवर्क से स्थानीय लोगों की आवाजाही, व्यापार और सरकारी सेवाओं तक पहुंच आसान होगी। Odisha highway upgrade
ये भी पढ़ें - डिलीवरी पार्टनर्स को राहत: स्विगी और जोमैटो ने बढ़ाए इंसेंटिव, ईयर एंड हड़ताल के बीच जेप्टो ने भी बढ़ाई राशि
ये भी पढ़ें - हॉलीडे टेबल 2026: यूपी के प्राइमरी स्कूलों की 2026 छुट्टियों की लिस्ट जारी, दिवाली-होली पर ये रहा शेड्यूल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें