/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/zomato-swiggy-wokers-incentives-increased-year-end-strike-incentives-for-delivery-partners-hindi-zxc-2025-12-31-15-24-08.jpg)
Zomato-Swiggy Wokers Incentives Increased: देशभर में गिग वर्कर्स की हड़ताल और साल के आखिरी दिनों की भारी डिमांड के बीच स्विगी, जोमैटो और जेप्टो ने डिलीवरी पार्टनर्स को आकर्षित करने के लिए इंसेंटिव बढ़ा दिए हैं। कंपनियां न्यू ईयर ईव पर सेवा प्रभावित न हो, इसके लिए अतिरिक्त कमाई के ऑफर जारी कर रही हैं।
पीक आवर में जोमैटो की बढ़ी रकम
डिलीवरी पार्टनर्स को भेजे गए मैसेज और मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जोमैटो ने शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक पीक टाइम में प्रत्येक ऑर्डर पर 120 से 150 रुपये तक भुगतान का प्रस्ताव दिया है। कंपनी का दावा है कि ऑर्डर वॉल्यूम और उपलब्धता के आधार पर एक डिलीवरी पार्टनर दिनभर में 3,000 रुपये तक कमा सकता है। वर्कर्स की नाराजगी को देखते हुए प्लेटफॉर्म ने ऑर्डर रिजेक्शन और कैंसिलेशन पर लगने वाले पेनल्टी चार्ज को भी अस्थायी रूप से हटा दिया है। यूनियन द्वारा घोषित 25 और 31 दिसंबर की हड़ताल के दौरान जोमैटो अपने ऑपरेशन नियंत्रित रखने की कोशिश में है।
स्विगी का न्यू ईयर ईव ऑफर
स्विगी ने भी वर्षांत को देखते हुए कम्युनिकेशन अपडेट किया है और डिलीवरी वर्कर्स के लिए इंसेंटिव स्ट्रक्चर बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए कंपनी ने 10,000 रुपये तक की संभावित आय का दावा किया है। शाम 6 बजे से मध्यरात्रि तक पीक आवर के दौरान 2,000 रुपये तक की कमाई का विशेष ऑफर प्लेटफॉर्म द्वारा दिया गया है। स्विगी का उद्देश्य न्यू ईयर की भारी मांग के बीच ऑन-ग्राउंड वर्कर्स को बनाए रखना है, ताकि डिलीवरी नेटवर्क सुचारू रूप से चल सके।
जेप्टो ने भी बढ़ाई राशि
इंडस्ट्री सूत्र बताते हैं कि क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो ने भी अपने पार्टनर्स के लिए इंसेंटिव में बढ़ोतरी की है। 25 दिसंबर की हड़ताल के दौरान हुए आंशिक व्यवधानों के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया। जेप्टो का लक्ष्य है कि न्यू ईयर की भीड़ में उसके डार्क स्टोर्स और ऑन-डिमांड डिलीवरी में किसी प्रकार की रुकावट न आए।
नागपुर की घटना ने सुरक्षा पर खड़े किए सवाल
इस बीच नागपुर से आई एक घटना ने डिलीवरी वर्कर्स की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से चिंता बढ़ा दी है। एक हल्की टक्कर पर एक कार सवार ने Blinkit डिलीवरी एजेंट की सड़क पर बेरहमी से पिटाई कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी ने एजेंट को घूंसे और थप्पड़ मारे, जबकि उसके साथ खड़े एक अन्य व्यक्ति ने लकड़ी के डंडे से हमला किया। आसपास खड़े लोगों की दखल के बाद मामला शांत हुआ। यह घटना एक बार फिर गिग वर्कर्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें