Advertisment

Rewa News: APS यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को, राज्यपाल करेंगे छात्रों को सम्मानित

Rewa News: APS यूनिवर्सिटी में 24 दिसंबर को 11वां दीक्षांत समारोह होगा। राज्यपाल छात्रों को सम्मानित करेंगे।

author-image
Bansal news
Rewa News: APS यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को, राज्यपाल करेंगे छात्रों को सम्मानित

Rewa News: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय आगामी 24 दिसंबर को अपना 11वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है। इस समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल शामिल होंगे। राज्यपाल द्वारा अव्वल आये 48 छात्रों को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

Advertisment

विश्वविद्यालय में होती है दीक्षांत समारोह की परंपरा

बता दें कि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की परम्परा होती है। इसी परम्परा को निभाते हुए रीवा (Rewa News)का अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय भी दीक्षांत समारोह मनाता आ रहा है। इस समारोह विश्वविद्यालय में अव्वल आए व पीएचडी पूरी कर चुके छात्रों को पदवी दी जाती है। इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा किसी विशेष व्यक्ति का चयन करती है।

इन छात्रों को मिलेंगे स्वर्ण पदक

विश्वविद्यालय (Rewa News) में होने वाले इस समारोह में साल 2022, 2023 के 48 उत्कृष्ट छात्रों को राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही साल 2022, 2023 के 47 प्रथम आए आए छात्रों को कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जायेगा।

इसके साथ ही वर्ष 2022, 2023 के 12 उत्कृष्ट छात्रों दानदाताओं के नाम के स्वर्ण पदक भी दिये जायेंगे। समारोह की अध्यक्षता करने वाले प्रदेश के राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के हाथों छात्रों को यह सम्मान प्राप्त होगा।

Advertisment

अब तक हो चुके 10 दीक्षांत समारोह

रीवा (Rewa News) विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की शुरूआत लगभग 1975 में हुई थी। उसके बाद से अब तक यह विश्वविद्यालय 10 दीक्षांत समारोह मना चुका है। 2019 में सातवां दीक्षांत समारोहराज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में मनाया था।

2020 में आठवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल लालजी टंडन ने की थी। इसके बाद से वर्तमान राज्यपाल मंगुभाई पटेल इस समारोह की अध्यक्षता निभाते आ रहे हैं। आने वाले 24 दिसंबर को भी राज्यपाल पटेल इस समारोह में अपने हाथों से प्रथम आये छात्रों को सम्मानित करेंगे।

 ये भी पढ़ें : 

India Alliance Protest: सांसदों के निलंबन के खिलाफ INDIA गठबंधन का जंतर- मंतर पर प्रोटेस्ट, सरकार पर बरसे राहुल गांधी

Advertisment

Covid 19 new variant JN1: देश में रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 640 नए मामले,भोपाल में हुई मॉक ड्रिल

CG Crime News: रायपुर गोलीबारी में लव ट्रायंगल, पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

Bhopal Airport: राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट अधिकृत इमिग्रेशन चैक पोस्ट के लिए नामित

Advertisment

MP News: मप्र हाईकोर्ट के आदेश से सहकारिता चुनाव का रास्ता साफ, 24 फरवरी को होगी वोटिंग

MP news Mangubhai Patel Rewa NEWS APS university APS university Convocation ceremony
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें