/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/cg-school-closed-2026-01-06-08-44-28.png)
CG School Closed
CG School Closed: छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाकों में ठंड ने अचानक तीखा रूप ले लिया है। लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले में विद्यार्थियों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/cg-school-closed-balrampur-2026-01-06-08-45-32.jpeg)
12वीं तक के सभी विद्यालय रहेंगे बंद
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार बलरामपुर जिले में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे। यह आदेश केवल सरकारी स्कूलों तक सीमित नहीं है, बल्कि सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी स्कूलों पर भी समान रूप से लागू होगा। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि किसी भी श्रेणी का स्कूल इस आदेश से बाहर नहीं रखा गया है।
प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी आयोजित
हालांकि स्कूलों में अवकाश रहेगा, लेकिन 10वीं और 12वीं की चल रही प्रैक्टिकल परीक्षाओं पर इस आदेश का कोई असर नहीं पड़ेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही सभी शिक्षक और विद्यालय कर्मियों को स्कूल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षा प्रक्रिया सुचारु रूप से चल सके।
बढ़ती ठंड से बच्चों में बीमारियों का खतरा
पिछले कुछ दिनों से बलरामपुर सहित आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और देर शाम ठंडी हवाओं के कारण छोटे बच्चों में सर्दी, खांसी और बुखार जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन का मानना है कि स्कूल बंद रखने से बच्चों को ठंड के प्रकोप से राहत मिलेगी।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं। यदि ठंड का असर इसी तरह बना रहता है, तो स्कूलों की छुट्टियों को लेकर फिर से आदेश जारी किया जा सकता है। फिलहाल अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर तेज: 6 जनवरी को उत्तर में घना कोहरा, कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें