Advertisment

छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर तेज: 6 जनवरी को उत्तर में घना कोहरा, कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में सर्दी तेज हो गई है। 06 जनवरी को उत्तर छत्तीसगढ़ में घना कोहरा छाने और अगले तीन दिनों तक उत्तरी व मध्य जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है। अंबिकापुर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका दर्ज किया गया।

author-image
Shashank Kumar
एडिट
CG Weather News

CG Cold Wave Alert

CG Cold Wave Alert:छत्तीसगढ़ में जनवरी की शुरुआत के साथ ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 06 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शीतलहर चल सकती है, जिससे सुबह और रात के समय ठंड और अधिक बढ़ेगी।

Advertisment

उत्तर में कोहरा, अंबिकापुर सबसे ठंडा

mini temp 6 january

मौसम विभाग के ताजा मौसम सारांश में बताया गया है कि उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ पॉकेट क्षेत्रों में पहले ही घना कोहरा देखने को मिला है। प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ। यह दर्शाता है कि सरगुजा संभाग और उससे लगे इलाकों में ठंड का असर ज्यादा है।

प्रदेश में मौसम शुष्क, लेकिन ठंड का प्रकोप जारी

maximum temperature 6 january

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल प्रदेश (Chhattisgarh mausam) में कोई सक्रिय सिनोप्टिक सिस्टम नहीं है और आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। हालांकि बारिश न होने के बावजूद ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें:  महिला आरक्षक की वर्दी फाड़ने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

Advertisment

रायपुर में धुंध, तापमान सामान्य के आसपास

राजधानी रायपुर (raipur weather) के लिए स्थानीय पूर्वानुमान में 06 जनवरी को सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है। यहां अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री और न्यूनतम 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य के करीब है।

ये भी पढ़ें:  रायपुर पुलिस विभाग में पदोन्नति: 17 ASI को प्रोमोट कर बनाया SI, आदेश जारी

इन जिलों में कोहरा और शीतलहर का ज्यादा असर

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती और रायगढ़ जिलों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है। वहीं रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है।

Advertisment

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सुबह और देर रात के समय ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की आशंका को देखते हुए वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें:  किसानों को बड़ी राहत: छत्तीसगढ़ में तुअर-उड़द-मूंग की MSP पर होगी खरीद, खरीफ 2025-26 से लागू होगा फैसला

raipur weather Chhattisgarh mausam cg Cold Wave Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें