/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/cg-farmers-news-2026-01-05-23-44-16.png)
CG Farmers News
CG Farmers News:छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है। अब राज्य के किसानों से तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी। यह व्यवस्था खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 से लागू होगी। इस निर्णय से खासतौर पर दलहन और तिलहन की खेती करने वाले किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा।
CM विष्णुदेव साय ने जताया आभार
इस फैसले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि MSP पर दलहन-तिलहन की खरीद से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और खेती के प्रति भरोसा मजबूत होगा। मुख्यमंत्री ने इसे किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा कि इस फैसले से दलहन और तिलहन उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल
सरकार का मानना है कि MSP पर खरीद शुरू होने से किसानों को बाजार के उतार-चढ़ाव से राहत मिलेगी। इससे खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने में मदद मिलेगी और छत्तीसगढ़ में कृषि आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
ये भी पढ़ें: रायपुर पुलिस विभाग में पदोन्नति: 17 ASI को प्रोमोट कर बनाया SI, आदेश जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें