Advertisment

एक साल में ठप पड़ी सरगुजा की हवाई सेवा: फ्लाई बिग ने बंद किया संचालन, ₹5999 तक पहुंचा किराया

सरगुजा से रायपुर-बिलासपुर के लिए शुरू हुई हवाई सेवा एक साल में ही बंद हो गई। फ्लाई बिग कंपनी ने संचालन रोक दिया। बढ़ता किराया, अनियमित उड़ानें और शेड्यूल न देने से यात्रियों का भरोसा टूटा, अब नई एयरलाइन से उम्मीदें टिकी हैं।

author-image
Shashank Kumar
एडिट
Ambikapur Air Service Closed

Ambikapur Air Service Closed

Ambikapur Air Service Closed:छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल को राजधानी रायपुर और बिलासपुर से जोड़ने वाली हवाई सेवा आखिरकार एक साल के भीतर ही पूरी तरह बंद हो गई है। उड़ान योजना 4.2 के तहत 19 दिसंबर 2024 को दरिमा एयरपोर्ट से शुरू हुई यह सेवा अब इतिहास बन गई है। संचालन कर रही फ्लाई बिग कंपनी ने हवाई सेवाओं से हाथ खींच लिया है, जिससे क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

Advertisment

उत्साह से निराशा तक का सफर

हवाई सेवा की शुरुआत के समय सरगुजा वासियों में खासा उत्साह देखा गया था। शुरुआती किराया 999 रुपए रखा गया था और सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ानें संचालित की जा रही थीं। पहले कुछ दिनों तक फ्लाइट्स लगभग फुल रहीं, लेकिन धीरे-धीरे अनियमित संचालन और किराए में लगातार बढ़ोतरी ने यात्रियों का भरोसा कमजोर कर दिया।

Ambikapur Air Service Closed (1)
Ambikapur Air Service Closed

₹999 से ₹5999 तक पहुंचा किराया

समय के साथ फ्लाई बिग कंपनी ने टिकट के दाम बढ़ा दिए। 999 रुपए का किराया पहले 1999 और बाद में 5999 रुपए तक पहुंच गया। इसके साथ ही कभी खराब मौसम, तो कभी तकनीकी खराबी का हवाला देकर उड़ानें रद्द की जाती रहीं। इससे यात्रियों का रुझान लगातार घटता चला गया और सीटों की बुकिंग प्रभावित होने लगी।

जून 2025 से लगभग बंद थी सेवाएं

बारिश के कारण जून 2025 में ही हवाई सेवाएं लगभग बंद (Surguja Flight) कर दी गई थीं। हालांकि दीपावली के आसपास केवल पांच उड़ानों का संचालन किया गया, लेकिन इसके बाद सेवा फिर से ठप हो गई। नियमानुसार फ्लाई बिग कंपनी को 29 अक्टूबर तक अपना विंटर शेड्यूल जमा करना था, लेकिन कंपनी ने शेड्यूल ही नहीं दिया, जिससे यह साफ हो गया कि संचालन जारी रखने का कोई इरादा नहीं है।

Advertisment

योजना की खामियां भी आईं सामने

हवाई सेवा के प्रभावित होने की एक बड़ी वजह योजना में अदूरदर्शिता भी रही। उड़ानों का रूट रायपुर–अंबिकापुर–बिलासपुर रखा गया, लेकिन अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच हवाई यात्रा के लिए यात्रियों की मांग नहीं दिखी। ऐसे में यह रूट व्यावहारिक साबित नहीं हो सका और घाटा बढ़ता गया।

ये भी पढ़ें:  छात्रों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में बदलेगा पढ़ाई का सिस्टम

नेताओं की प्रतिक्रिया भी आई सामने

पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने हवाई सेवा बंद होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सेवा सिर्फ खानापूर्ति के लिए शुरू की गई थी, इसलिए इसका बंद होना बेहतर है। वहीं, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस के साथ दो बार बैठक हो चुकी है और उम्मीद है कि जल्द ही नई और भरोसेमंद हवाई सेवा की शुरुआत होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  दुर्ग में BBA छात्रा से रेप और ब्लैकमेलिंग: CFA एडमिशन का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाया और ठग लिए 9.5 लाख रूपए

सरगुजा के विकास पर फिर सवाल

हवाई सेवा बंद होने से सरगुजा जैसे दूरस्थ अंचल की कनेक्टिविटी और विकास को एक बार फिर झटका लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि नियमित, किफायती और भरोसेमंद उड़ानें होतीं, तो यह सेवा क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती थी।

ये भी पढ़ें:  रायपुर में आयोजित PC में कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल का बड़ा बयान, बोले– जांच एजेंसियों से विपक्ष पर दबाव बना रही मोदी सरकार

Advertisment
Ambikapur Air Service Closed Surguja Flight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें