Advertisment

रायपुर के भाटापारा में बड़ा हादसा: रियल इस्पात प्लांट के कोयला भट्टे में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत, 5 घायल

(रिपोर्टर - देवेश साहू, बलौदाबाजार) REAL ISPAT PLANT: छत्तीसगढ़ के भाटापारा में रियल इस्पात प्लांट में विस्फोट होने से 6 मजदूरों की मौत हो गई है। कई अन्य मजदूर घायल हैं।

author-image
Shantanu Singh
Real Ispat accident bhatapara raipur.jpg

Raipur REAL ISPAT PLANT: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के रियल इस्पातप्लांट में गुरुवार, 22 जनवरी की सुबह बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। प्लांट परिसर में स्थित कोयला भट्ठे में हुए जोरदार विस्फोट में 6 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:CG Train Cancelled: 31 जनवरी तक 14 ट्रेनें रद्द, दुर्ग–नागपुर रेलखंड पर यात्रियों को होगी परेशानी, यात्रा से पहले लें जानकारी

यह भी पढ़ें:कांकेर NH30 पर भीषण सड़क हादसा: दो ट्रकों की भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत, चार घंटे बाधित रहा यातायात

सफाई के दौरान हुआ विस्फोट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोयला भट्ठे के आसपास मजदूर सफाई कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक भट्ठे में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद गर्म कोयले की चपेट में आने से मजदूर बुरी तरह झुलस गए। गंभीर रूप से घायल छह मजदूरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

Advertisment

घायलों की हालत गंभीर

हादसे में घायल मजदूरों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:रायपुर में 28 जनवरी से राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता: 300 से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ी होंगे शामिल, तीन दिन चलेगा राज्य स्तरीय आयोजन

आपदा प्रतिक्रिया दल मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायल मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

Advertisment

प्लांट प्रबंधन की चुप्पी

हादसे के बाद से रियल इस्पात स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की जा रही है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:बीजापुर में इंद्रावती नदी में डोंगी पलटी: एक परिवार के 4 लोग बहे, दो महिलाएं और दो बच्चे लापता, बाजार से लौटते वक्त हुआ हादसा

मौके पर कलेक्टर एसपी मौजूद, एसडीएम को जांच के निर्देश

मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के साथ जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही। एसडीएम की अध्यक्षता में घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है। रियल इस्पात प्लांट को तत्काल सील किया जा रहा है। प्लांट प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। 

Advertisment
CG news accident cg accident news factory blast
Advertisment
चैनल से जुड़ें