/bansal-news/media/media_files/2026/01/22/real-ispat-accident-bhatapara-raipur-2026-01-22-11-25-25.jpeg)
Raipur REAL ISPAT PLANT: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के रियल इस्पातप्लांट में गुरुवार, 22 जनवरी की सुबह बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। प्लांट परिसर में स्थित कोयला भट्ठे में हुए जोरदार विस्फोट में 6 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सफाई के दौरान हुआ विस्फोट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोयला भट्ठे के आसपास मजदूर सफाई कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक भट्ठे में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद गर्म कोयले की चपेट में आने से मजदूर बुरी तरह झुलस गए। गंभीर रूप से घायल छह मजदूरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घायलों की हालत गंभीर
हादसे में घायल मजदूरों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
आपदा प्रतिक्रिया दल मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायल मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
प्लांट प्रबंधन की चुप्पी
हादसे के बाद से रियल इस्पात स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की जा रही है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
मौके पर कलेक्टर एसपी मौजूद, एसडीएम को जांच के निर्देश
मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के साथ जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही। एसडीएम की अध्यक्षता में घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है। रियल इस्पात प्लांट को तत्काल सील किया जा रहा है। प्लांट प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us