Advertisment

बीजापुर में इंद्रावती नदी में डोंगी पलटी: एक परिवार के 4 लोग बहे, दो महिलाएं और दो बच्चे लापता, बाजार से लौटते वक्त हुआ हादसा

CG Bijapur accident: बीजापुर के उसपरी झिल्ली घाट पर इंद्रावती नदी में डोंगी पलटने से एक ही परिवार के चार लोग तेज बहाव में बह गए। इनमें दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। दो लोगों को बचा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह शुरू होगा।

author-image
Shantanu Singh
sdfafasdfafd

CG Bijapur accident: छत्तीसगढ़ के बीजापुर बड़ी से घटना सामने आ रही है जहां इंद्रावती नदी में डोंगी पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। एक ही परिवार के चार लोग तेज बहाव में बह गए। लापता लोगों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। डोंगी में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया।

Advertisment

बाजार से लौटते वक्त हुआ हादसा

घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे उसपरी झिल्ली घाट पर हुई। सभी लोग नदी पार स्थित बोड़गा गांव के निवासी थे और बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान डोंगी संतुलन बिगड़ने से पलट गई और चार लोग नदी में बह गए।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मौके पर

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। तहसीलदार सूर्यकांत ने बताया कि राजस्व, स्वास्थ्य विभाग और नगर सेना को तुरंत सूचना दी गई थी।

सुबह शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन

अंधेरा होने के कारण बुधवार शाम को बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका। नगर सेना की टीम गुरुवार सुबह मोटर बोट की मदद से लापता लोगों की तलाश करेगी।

Advertisment

डोंगी ही एकमात्र सहारा

इंद्रावती नदी के उस पार बसे दर्जनों गांवों के लोगों के लिए बाजार आना जाना और पीडीएस राशन लाने के लिए डोंगी ही एकमात्र साधन है। हर साल इस घाट पर डोंगी पलटने की घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है।

ऐतिहासिक घाट रहा है उसपरी झिल्ली

यह वही घाट है जहां कुछ समय पहले नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी सदस्य रूपेश अपने 140 साथियों के साथ हथियारों समेत नाव से आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे।

accident rescue operation CG BASTAR NEWS bastar news in hindi chhattisgarh son river accident cg son river accident
Advertisment
चैनल से जुड़ें