Advertisment

कांकेर NH30 पर भीषण सड़क हादसा: दो ट्रकों की भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत, चार घंटे बाधित रहा यातायात

Kanker NH30 Road Accident कांकेर जिले के ग्राम रतेसरा के पास NH30 पर गुरुवार तड़के 3 बजे दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। केबिन काटकर शव निकाले गए। हादसे से हाईवे पर चार घंटे जाम रहा।

author-image
Shantanu Singh
cvcsgdfsagfg

Kanker NH30 Road Accident: बस्तर के कांकेर जिले में गुरुवार सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना सुबह करीब 3 बजे ग्राम रतेसरा के पास नेशनल हाईवे 30 पर हुई, जहां दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। 

Advertisment

kaankre

केबिन काटकर निकाला गया ड्राइवर का शव

हादसे के बाद ट्रकों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एक ट्रक के केबिन में ड्राइवर बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे जेसीबी और कटर मशीन की मदद से केबिन काटकर बाहर निकाला गया। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।

चारामा थाना क्षेत्र का मामला

यह पूरी घटना चारामा थाना क्षेत्र की है। फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

चार घंटे तक बाधित रहा यातायात

हादसे के कारण नेशनल हाईवे 30 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था। पुलिस और प्रशासन की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त ट्रकों को जेसीबी की मदद से हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।

Advertisment

जेसीबी से हटाए गए ट्रक 

बता दें सूचना मिलते ही, हाईवे पेट्रोलिंग और चारामा थान पुलिस ने मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित करना शुरू किया, पुलिस का कहना है, जेसीबी और अन्य भारी महीनों की मदद से ट्रकों को सड़क से हटाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है मृतकों की पहचान के साथ साथ आगे की कानूनी कार्रवाई भी जारी है। 

Chhattisgarh road accident road accident trending news truck collision
Advertisment
चैनल से जुड़ें