/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/raipur-online-satta-news-2026-01-09-14-51-38.jpeg)
Raipur Online Satta News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गंज थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 50 लाख 35 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। आरोपी बैटिंग साइट्स पर सट्टा खेलने के लिए ग्राहकों को आईडी उपलब्ध कराने का काम कर रहे थे।
मामला गंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार आरोपी शहर के सिंधु भवन पार्किंग के पास कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की और चारों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/satta-cash-cg-2026-01-09-15-45-54.jpg)
करोड़ों का करते थे लेनदेन
पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों की जांच के दौरान करोड़ों रुपए के लेनदेन का खुलासा किया है, जिसके बाद संबंधित खातों को होल्ड करा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिन ग्राहकों को आरोपी ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे, उन्हें भी मार्क कर लिया है, उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/satta-cg-2026-01-09-15-47-44.jpg)
पकड़े गए आरोपी
रितेश गोविंदानी (32 साल) निवासी खम्हारडीह रायपुर।
मोह. अख्तर (32 साल) मौदहापारा रायपुर।
विक्रम राजकोरी (32 साल) डी.डी. नगर रायपुर।
सागर पिंजानी (30 साल) पुरानी बस्ती रायपुर।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/raipur-satta-2026-01-09-15-53-20.jpg)
आरोपी इन साइट्स में खिला रहे थे सट्टा
Allpanelexch.com
Power7777.com
Powerexch.com
Classicexch99.com
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की
खुफिया सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार में सभी 4 आरोपी सवार थे। वे ऑनलाइन बैटिंग साइट्स के मास्टर आई.डी./आई.डी. के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।
साथ ही उनके पास लाखों रुपए कैश भी था। पूछताछ करने पर शुरू में सटोरियों ने पुलिस को घुमाने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी देर में खुद ही खुलासा कर दिया।
ये भी पढ़ें: रायपुर में नाम को लेकर विवाद: श्वान के नाम के विकल्प में ‘राम’ लिखने पर भड़के हिंदू संगठन, DEO का पुतला फूंका
80 लाख कैश-सामान जब्त
आरोपियों के कब्जे से 50 लाख 35 हजार कैश और लैपटाप, मोबाइल फोन, कार, पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेक बुक, केल्क्यूलेटर भी जब्त किया गया है। जब्त सामान और कैश की कीमत 80 लाख के करीब आंकी गई है।
आरोपियों के खिलाफ गंज थाने में अपराध क्रमांक 06/26 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2)बी.एन.एस., 66(सी) आई.टी.एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई को रायपुर IG अमरेश मिश्रा और सीनियर SP रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पुलिस ने एकसाथ अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: CG शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाला: धमतरी में 8 प्रधान पाठक बर्खास्त, 20 साल बाद एक्शन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें