/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/mahasamund-school-exam-question-controversy-2026-01-08-11-06-39.jpg)
Mahasamund School Exam Question controversy: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरकारी स्कूलों में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान कक्षा चौथी की अंग्रेजी पेपर में एक प्रश्न का विकल्प ‘राम’ नाम पूछे जाने पर पालकों और धार्मिक संगठनों में आक्रोश है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कक्षा चौथी की अंग्रेजी परीक्षा में एक प्रश्न पूछा गया था- “What is the name of Sonu’s dog?” इस प्रश्न के विकल्पों में ‘राम’ नाम शामिल था, जिसे लेकर आपत्ति जताई जा रही है। धार्मिक संगठनों का कहना है कि आस्था से जुड़े नाम का इस तरह प्रयोग करना भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल महासमुंद के कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए डीईओ का पुतला दहन किया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर विनय लंगेह और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर प्रश्नपत्र तैयार करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बर्खास्तगी की मांग की है।
ये भी पढ़ें: कवर्धा में चूहे खा गए करोड़ों का धान: कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप, जांच तेज
हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। मामले के सामने आने के बाद महासमुंद से रायपुर तक हलचल मच गई है।
ये भी पढ़ें: GPM के स्कूलों में भी 10 जनवरी तक छुट्टी: अत्यधिक ठंड के कारण इन कक्षाओं के बच्चों को राहत, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें