Advertisment

CG शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाला: धमतरी में 8 प्रधान पाठक बर्खास्त, 19 साल बाद एक्शन

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिल में साल 2007 में हुए शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने 8 प्रधान पाठकों को बर्खास्त कर दिया है। ये सभी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल कर वर्षों से शिक्षा विभाग में पदस्थ थे।

author-image
BP Shrivastava
breaking news

CG Shikshak Bharti Ghotala Update: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिल में साल 2007 में हुए शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने 8 प्रधान पाठकों को बर्खास्त कर दिया है। ये सभी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल कर वर्षों से शिक्षा विभाग में पदस्थ थे।

Advertisment

इन प्रधान पाठकों को नौकरी से हटाया

teacher Sespend cg
नौकरी से हटाए गए प्रधान पाठाकों की लिस्ट।

बर्खास्त प्रधान पाठकों की लिस्ट

  •  लखनलाल साहू ( शासकीय प्राथमिक शाला विश्रामपुर, जिला धमतरी)

  •  ईश्वरी निर्मलकर ( शासकीय प्राथमिक शाला सोनारिनदैहान विख.-मगरलोद, जिला-धमतरी)

  • मंजू खुंटेर ( शासकीय प्राथमिक शाला मरदा विख.-नगरलोड, जिला-धमतरी )

  •  युकेश (शासकीय प्राथनिक शाला भांठापारा दुधवानराविशख-मगरलोड, जिला-धमठरी)

  • लता साहू ( शासकीय प्राथमिक शाला खिसोरा वि.ख. मगरलोड जिला-धमतरी)

  • हेमंत कुमार साहू (शासकीय प्राथमिक शाला करेलीछोटी विख- मगरलोड, जिला-धमतरी )

  • पुनम सोनवानी (शासकीय प्राथमिक शाला बानापात्रा सिहावा, वर्तमान में पदोन्नति उपरांत शा० प्रा० कर्राघाटी वि.ख- नगरी, जिला धमतरी)

  • हरिशंकर साहू ( शासकीय प्राथमिक शाला चट्रीबाहरा वि.ख.-नगरी, जिला-धमतरी )

( ये सभी वर्तमान में प्रधान पाठक थे।)

10 अन्य जांच के दायरे में

 जानकारी के अनुसार, इस मामले में जांच अभी जारी है और करीब 10 अन्य लोग भी जांच के दायरे में हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जा सकती है।

जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र में वर्ष 2007 में हुई शिक्षाकर्मी भर्ती प्रक्रिया के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और गड़बड़ियां सामने आई थीं। जांच में पाया गया कि कई कैंडिडेट्स ने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी प्राप्त की और करीब 19 वर्षों तक शिक्षक के रूप में कार्य करते रहे और इस दौरान प्रमोशन लेकर प्रधान पाठक बन गए। इस दौरान वे नियमित रूप से सरकारी वेतन भी लेते रहे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  रायपुर में नाम को लेकर विवाद: श्वान के नाम के विकल्प में ‘राम’ लिखने पर भड़के हिंदू संगठन, DEO का पुतला फूंका

आरटीआई के माध्यम से मामले का खुलासा

यह घोटाला आरटीआई के माध्यम से उजागर हुआ था, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। हालांकि, जांच और एफआईआर की प्रक्रिया में करीब एक दशक का समय लग गया। अब लगभग 19 साल बाद इस प्रकरण में 8 आठ प्रधान पाठकों को सेवा से बर्खास्त किया है, जबकि 10 अन्य के खिलाफ जांच अंतिम चरण में बताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2007 की शिक्षाकर्मी भर्ती के दौरान गठित चयन समितियों में जनपद अध्यक्ष, शिक्षक समिति के सदस्य, प्रधान पाठक और कुछ जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। आरोप है कि इन सभी ने  संगठित होकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती की और प्रक्रिया के दौरान भारी लेनदेन किया।

Advertisment

बताते हैं, इस घोटाले में पूर्व में भी कई शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त किया जा चुका है। अब एक बार फिर की गई इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में फर्जी शिक्षकों और प्रधान पाठकों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आगे और संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई हो सकती है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में 63 नक्सलियों का सरेंडर: दंतेवाड़ा में 1 करोड़ के इनामी नक्सली ने भी हथियार डाले

CG Shikshak Bharti Ghotala Update dhamtari pradhan pathak dismissal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें