/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/chhattisgarh-jashpur-eco-tourism-homestay-launch-gram-kere-model-village-hindi-news-zvj-2026-01-25-22-55-35.jpg)
Jashpur Homestay Scheme 2026: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले को इको-पर्यटन के वैश्विक नक्शे पर स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय 'बगिया' में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान जशपुर के ग्राम केरे को मॉडल सामुदायिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस योजना के तहत जशपुर में अब पर्यटक स्थानीय परिवारों के बीच रहकर वहां की संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकेंगे।
होमस्टेज़ ऑफ इंडिया के साथ MOU
छत्तीसगढ़ सरकार ने जशपुर की प्राकृतिक संपदा को रोजगार से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में जशपुर जिला प्रशासन और अग्रणी प्लेटफॉर्म 'होमस्टेज़ ऑफ इंडिया' के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस परियोजना का प्राथमिक केंद्र जशपुर का ग्राम केरे होगा, जिसे एक 'मॉडल सामुदायिक पर्यटन ग्राम' के रूप में तराशा जाएगा।
स्थानीय परिवारों को मिलेगी नई आजीविका
इस पहल के तहत जशपुर का पहला संगठित होमस्टे नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इसका उद्देश्य केवल पर्यटन विकास ही नहीं, बल्कि स्थानीय परिवारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना भी है। ग्रामीणों को अपने घरों को पर्यटकों के ठहरने लायक बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे युवाओं और महिलाओं के लिए स्वरोजगार के नए द्वार खुलेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 'वोटर लिस्ट' पर संग्राम: चरणदास महंत का बड़ा आरोप- कांग्रेस समर्थकों के नाम काटने की रची जा रही साजिश, चुनाव आयोग को लिखा पत्र
संस्कृति और प्रकृति का संरक्षण
परियोजना का मूल मंत्र "विकास और विरासत" का समन्वय है। होमस्टे के माध्यम से पर्यटक जशपुर की पारंपरिक जीवनशैली, स्थानीय व्यंजनों और जनजातीय कला को करीब से जान सकेंगे। इससे जहाँ एक ओर क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान सुरक्षित रहेगी, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण के प्रति सजग 'सतत पर्यटन' को बढ़ावा मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें... सूरजपुर में बच्चों ने मांगा इंसाफ: चोरी का आरोप, प्रिंसिपल के डर से रोते हुए थाने पहुंचे मासूम छात्र, बंसल न्यूज की खबर के बाद जागा प्रशासन
राष्ट्रीय मानचित्र पर जशपुर की पहचान
कलेक्टर रोहित व्यास और होमस्टेज़ ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों के बीच हुए इस समझौते से जशपुर के पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है। अधिकारियों का मानना है कि प्रामाणिक पर्यटन अनुभवों के कारण जशपुर जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की पहली पसंद बनेगा।
ये खबर भी पढ़ें... छॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर मोहित साहू ने की सुसाइड की कोशिश: गर्लफ्रेंड से मारपीट और FIR के बाद पिया फिनाइल, एक्ट्रेस बोली- कैंची से किया अटैक
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में इंसानियत शर्मसार: विधवा को साड़ी उतारकर गांव में घुमाया, चेहरे पर पोता गोबर, जूते से पीटा, प्रेमी के साथ भागने की दी बर्बर सजा
Chhattisgarh Government, Jashpur news, Jashpur Homestay Scheme 2026, Jashpur Homestay Launch, CM Vishnu Deo Sai, Chhattisgarh Tourism, Gram Kere Jashpur, Homestays of India MOU, Chhattisgarh Tourism 2026, Rural Tourism Jashpur
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us